ETV Bharat / sports

विनेश भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक : गीता फोगाट

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:32 AM IST

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगाट की तारीफ करते हुए भारतीय पहलवान गीता फोगाट ने कहा है कि विनेश भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक है.

VINESH

कोलकाता : राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट ने हाल ही में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में देश के प्रदर्शन को सराहा है और उम्मीद जताई है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय दल अच्छा प्रदर्शन करेगा.

चार भारतीय खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में आयोजित हुई विश्व चैम्पियनशिप में चार पदक अपने नाम किए थे. गीता की बहन विनेश महीला वर्ग में पदक जीतने वाली भारत की इकलौती पहलवान थीं.

गीता ने कहा, "ये अच्छी बात है कि खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन के पहले ही दौर में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया और पदक भी जीते. ये बड़ी बात है. इनके प्रदर्शन को देखकर हम कह सकते हैं कि ये लोग ओलम्पिक में अच्छा करेंगे. मुझे उम्मीद है कि टोक्यो में हम पदक जीतकर लाएंगे."

गीता फोगाट
गीता फोगाट

उन्होंने कहा, "अब इन पहलवानों के पास तैयारी के लिए एक साल है कि वे दूसरों के मुकाबले देखें और अपने खेल में सुधार करें. मुझे उम्मीद है कि आने वाले अन्य क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भारत के और खिलाड़ी कोटा हासिल करेंगे. हम जितने ज्यादा होंगे, पदक की संभावना उतनी बढ़ेगी."

ओलम्पिक के पहले अभी दो और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट बचे हैं.

अपनी बहन विनेश के बारे में गीता ने कहा, "वे भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक हैं. वे काफी मेहनत करती हैं और अपने खेल को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वे कभी हार नहीं मानतीं."

ये भी पढ़े- सैफ चैंपियनशिप : श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय अंडर 18 टीम

विनेश ने 10 महीने पहले ही अपने भारवर्ग में बदलाव किया और विश्व चैम्पियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. वे ओलम्पिक में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं.

गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उनका कहना है कि मां बनने के बाद वे मैट पर वापसी करेंगी.

उन्होंने कहा, "मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं."

Intro:Body:

विनेश भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक : गीता फोगाट



 





विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगाट की तारीफ करते हुए भारतीय पहलवान गीता फोगाट ने कहा है कि विनेश भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक है.





कोलकाता : राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट ने हाल ही में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में देश के प्रदर्शन को सराहा है और उम्मीद जताई है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय दल अच्छा प्रदर्शन करेगा.



चार भारतीय खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में आयोजित हुई विश्व चैम्पियनशिप में चार पदक अपने नाम किए थे. गीता की बहन विनेश महीला वर्ग में पदक जीतने वाली भारत की इकलौती पहलवान थीं.



गीता ने कहा, "ये अच्छी बात है कि खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन के पहले ही दौर में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया और पदक भी जीते. ये बड़ी बात है. इनके प्रदर्शन को देखकर हम कह सकते हैं कि ये लोग ओलम्पिक में अच्छा करेंगे. मुझे उम्मीद है कि टोक्यो में हम पदक जीतकर लाएंगे."



उन्होंने कहा, "अब इन पहलवानों के पास तैयारी के लिए एक साल है कि वे दूसरों के मुकाबले देखें और अपने खेल में सुधार करें. मुझे उम्मीद है कि आने वाले अन्य क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भारत के और खिलाड़ी कोटा हासिल करेंगे. हम जितने ज्यादा होंगे, पदक की संभावना उतनी बढ़ेगी."



ओलम्पिक के पहले अभी दो और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट बचे हैं.



अपनी बहन विनेश के बारे में गीता ने कहा, "वे भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक हैं. वे काफी मेहनत करती हैं और अपने खेल को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वे कभी हार नहीं मानतीं."



विनेश ने 10 महीने पहले ही अपने भारवर्ग में बदलाव किया और विश्व चैम्पियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. वे ओलम्पिक में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं.



गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उनका कहना है कि मां बनने के बाद वे मैट पर वापसी करेंगी.



उन्होंने कहा, "मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं."


Conclusion:
Last Updated :Oct 2, 2019, 12:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.