ETV Bharat / sports

... तो इस वजह से पहलवान बजरंग - विनेश प्रशिक्षण शिविर पूरा करने के बाद भारत जल्दी वापस लौटे!

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 8:32 AM IST

WFI president election Bajrang Punia Vinesh Phogat
बजरंग पुनिया विनेश फोगाट

WFI president election से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भारत लौट आए हैं. 12 अगस्त को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ- WFI के चुनाव में 15 पदों के लिए 30 लोगों ने आवेदन किया है.

नई दिल्ली : किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल और बुडापेस्ट में अपने-अपने प्रशिक्षण शिविर पूरे करने के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भारत लौट आए हैं. हालांकि, बजरंग थोड़ा जल्दी वापस आ गए, क्योंकि उनकी वापसी की तारीख 5-6 अगस्त थी. एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि दोनों पहलवान 12 अगस्त को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ- WFI के चुनावों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन पर कड़ी नजर रखना चाहते हैं, क्योंकि हरियाणा की पहलवान अनीता श्योराण ने रिक्त अध्यक्ष ( WFI president election) पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है.

38 वर्षीय पहलवान अनीता ने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, वह कथित तौर पर अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे चार उम्मीदवारों में से एक हैं. वह शीर्ष पद की दौड़ में एकमात्र महिला हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निवर्तमान मुखिया बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में अनिता भी अहम गवाह हैं. पहलवानों के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "हां, दोनों पहलवान अपने प्रशिक्षण शिविर खत्म होने के बाद वापस आ गए हैं."

खेल की खबरें पढ़ें :

यह पूछे जाने पर कि क्या WFI president भी इसकी वजह है, सूत्र ने न तो इससे इनकार किया और न ही इसकी पुष्टि की. इससे पहले, रिटर्निंग ऑफिसर जस्टिस एमएम कुमार ने नामांकन के बारे में बताया, जो 31 जुलाई को दाखिल किए गए थे. कुमार ने कहा था "15 पदों के लिए 30 लोगों ने आवेदन किया है. WFI president election के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए छह, महासचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए तीन और कार्यकारी सदस्यों के लिए नौ उम्मीदवार हैं."

(आईएएनएस)

Last Updated :Aug 3, 2023, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.