ETV Bharat / sports

रुद्रांश ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट में जीता गोल्ड, खेल रत्न मनीष नारवाल का तोड़ा रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 5:37 PM IST

राजस्थान के रुद्रांश ने बड़ा मुकाम हालिस किया है. उन्होंने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट में गोल्ड मेडल जीता है. इतना ही नहीं, रुद्रांश ने खेल रत्न मनीष नारवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Para Shooter Rudransh Khandelwal
रुद्रांश ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट में जीता Gold

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर के रुद्रांश खंडेलवाल ने क्रोएशिया के शहर ओसियेक में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट (डीएसपीएस) में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने यह स्वर्ण पदक पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग में जीता है. रुद्रांश खंडेलवाल ने फाइनल मुकाबले में 231.1 अंक अर्जित कर खेल रत्न विजेता मनीष नारवाल का रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, भारत के निहाल सिंह ने इसी वर्ग में रजत पदक जीता है.

रुद्रांश के पिता आशुतोष खंडेलवाल ने बताया कि क्रोएशिया के शहर ओसीयेक में डीएसपीएस प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें रुद्रांश खंडेलवाल ने सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में भारत के मनीष नारवाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन रुद्रांश खंडेलवाल ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट में 231.1 अंक अर्जित कर मनीष नारवाल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

पढ़ें : भरतपुर का सोनू जापान में दिखाएगा कमाल, एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन

आतिशबाजी में गंवा दिया था पैर : भरतपुर शहर निवासी रुद्रांश के पिता आशुतोष खंडेलवाल और मां विनीता खंडेलवाल ने बताया कि वर्ष 2015 में एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी हो रही थी. इस दौरान दुर्घटना में रुद्रांश बुरी तरह से घायल हो गया था. दुर्घटना में रुद्रांश को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. बाद में बेटे की हौसला अफजाई की. उसे शूटिंग की प्रैक्टिस कराई और आज हमारा बेटा गर्व से हमारा सिर ऊंचा कर रहा है.

अब तक 45 से अधिक मेडल :

  1. 3rd जोनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप
  2. 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मिक्स सीनियर में ब्रॉन्ज
  3. 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स जूनियर में गोल्ड
  4. 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स सीनियर में गोल्ड
  5. 3rd नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप
  6. 10 मीटर पिस्टल जूनियर मेन में गोल्ड
  7. 10 मीटर पिस्टल सीनियर मेन में सिल्वर
  8. 10 मीटर पिस्टल टीम मेन में सिल्वर
  9. 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर मिक्स में गोल्ड
  10. 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम मिक्स में गोल्ड
  11. 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स जूनियर में गोल्ड
  12. 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स सीनियर में सिल्वर
  13. 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स टीम में गोल्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.