ETV Bharat / sports

Asian Championships: गोल्ड के लिए मैट पर उतरेंगे रवि, बजरंग और गौरव

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:28 PM IST

भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन कुश्ती से अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. भारत के लिए फ्रीस्टाइल में ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया ने 57 किग्रा, बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा और गौरव बलियान ने 79 किग्रा में स्वर्ण पदक मुकाबलों में जगह बनाई है.

Asian Championships  एशियाई चैंपियनशिप  रवि दहिया  बजरंग पूनिया  गौरव बालियान  एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप  खेल समाचार  Ravi Dahiya  Bajrang Punia  Gaurav Baliyan  Asian Wrestling Championship  Sports News
Asian Championships

उलानबटोर (मंगोलिया): टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया तथा गौरव बालियान ने शनिवार को दबदबे वाला प्रदर्शन करके एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई.

सोनीपत के नहरी गांव के रहने वाले ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि ने एक बार फिर अपनी शारीरिक क्षमता और रणनीतिक श्रेष्ठता का परिचय देते हुए पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में पहले जापान के रिकुतो अराई को हराया और बाद में मंगोलिया के ज़ानाबाजार जंदनबुड पर 12-5 से शानदार जीत दर्ज की. जापानी पहलवान ने शुरू में रवि को परेशान किया, लेकिन एक बार अपने प्रतिद्वंद्वी को परखने के बाद भारतीय पहलवान उस पर हावी हो गया और आखिर में तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: एशियाई कुश्ती: सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता

सेमीफाइनल में मंगोलियाई पहलवान के खिलाफ रवि एक समय 0-4 से पीछे चल रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करके आसानी से जीत दर्ज की. इसके विपरीत टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद पहली बार किसी चैंपियनशिप में खेल रहे बजरंग (65 किग्रा) को फाइनल तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने उज्बेकिस्तान के अब्बोस रखमोनोव और ब्रूनेई के हाजी मोहम्मद अली को आसानी से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें: तकनीकी रूप से सक्षम मुक्केबाज बन गई हूं : निकहत जरीन

गौरव (79 किग्रा) ने अपनी फुर्ती और तकनीकी के दम पर अनुकूल परिणाम हासिल किए. उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में तुर्कमेनिस्तान के गुरबनमायरत ओवेजबर्डियेव को केवल 28 सेकेंड में धूल चटा दी थी. सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के अरसलान बुडाजापोव ने उन्हें कड़ी चुनौती दी. जब 14 सेकेंड का समय बचा था, तब गौरव 4-5 से पीछे चल रहे थे. लेकिन उन्होंने जल्द ही स्कोर 6-5 किया और आखिर में 8-5 से जीत हासिल की.

भारत के दो अन्य पहलवान सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और नवीन (70 किग्रा) कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे. भारत इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में अब तक दो रजत सहित 10 पदक जीत चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.