ETV Bharat / sports

एशियाई कुश्ती: सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 9:33 PM IST

भारत को मंगोलिया में चल रही एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में अब तक गोल्ड मेडल नहीं मिला है. गुरुवार को पिछली बार की चैम्पियन सरिता मोर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं. जबकि सुषमा शौकीन ने भी कांसे का तमला हासिल किया. भारत ने अब तक चैंपियनशिप में सात कांस्य पदक जीते हैं.

Asian Championships  Sports news  खेल समाचार  Wrestling  Sushma Shokeen  Indian Wrestling  Asian Wrestling Championships 2022  Sarita Mor  सरिता मोर  सुषमा शौकीन  एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप  ब्रॉन्ज मेडल
Asian Championships

मंगोलिया: पिछली बार की चैम्पियन सरिता मोर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद गुरुवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं, जबकि सुषमा शौकीन ने भी कांसे का तमगा हासिल किया. विश्व चैंपियनशिप 2021 की कांस्य पदक विजेता सरिता ने 59 किग्रा में दो हार के साथ शुरुआत की. इस भार वर्ग में पांच पहलवान भाग ले रही थीं और सरिता को शुरू में मंगोलिया की शूवडोर बातरजाव (1-2) और जापान की सारा नतामी से हार झेलनी पड़ी. उन्होंने हालांकि आखिरी दो मुकाबले जीतकर अच्छी वापसी की.

सरिता ने पहले उज्बेकिस्तान की दिलफुजा ऐंबेतोवा को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया और उसके बाद डायना कयूमोवा पर 5-2 से जीत दर्ज की. सरिता ने पीटीआई से कहा, मैं मंगोलियाई खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबला जीत सकती थी. लेकिन वह मेजबान देश की टीम से थी. इसलिए रेफरी का भी उसे कुछ सहयोग मिला. वह मैट से हट रही थी, लेकिन उसे कोई चेतावनी नहीं दी गई. इसका उसे फायदा मिला.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तुर्की रवाना

उन्होंने कहा, जापान की पहलवान को भी हराया जा सकता था. लेकिन आज मेरा दिन नहीं था. मैं जैसा चाहती थी, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई. शायद मौसम की वजह से ऐसा हुआ हो, क्योंकि यह शहर काफी ऊंचाई पर स्थित है. मैं मैट पर सक्रिय नहीं रही. इसके अलावा मेरे मुकाबलों के बीच बहुत कम समय था. सुषमा ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. इस भार वर्ग में भी केवल पांच पहलवान शामिल थे.

सुषमा जापान की उमी इमाई से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं, लेकिन उन्होंने अगले दौर में कजाकिस्तान की अल्टिन शगायेवा पर 5-0 से जीत के साथ शानदार वापसी की. इसके बाद उन्होंने उज्बेकिस्तान की सरबीनाज जिनबाएवा को चित किया. लेकिन उन्हें स्थानीय पहलवान ओटगोंजार्गल गणबातर के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में वह तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं. कांस्य पदक जीतने के लिए दो जीत हालांकि पर्याप्त थी.

यह भी पढ़ें: तकनीकी रूप से सक्षम मुक्केबाज बन गई हूं : निकहत जरीन

शेष तीन भारतीय महिला पहलवान मनीषा (50 किग्रा), सोनिका हुड्डा (68 किग्रा) और सुदेश कुमारी (76 किग्रा) गुरुवार को मैच में पदक जीतने में विफल रहीं. वर्तमान में चल रहे टूर्नामेंट में भारत के पास सात कांस्य पदक हैं. भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों सुनील कुमार (87 किग्रा), अर्जुन हलकुर्की (55 किग्रा) नीरज (63 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा) और सचिन सहरावत (67 किग्रा) ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता के पहले दो दिनों में पदक जीते थे.

53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान शुक्रवार को मुकाबला करेंगी, जबकि टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया सहित पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान शनिवार को मैट पर उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.