ETV Bharat / sports

World Athlethics Championships Final : पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का बड़ा बयान, बोले- नीरज चोपड़ा के साथ...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 8:53 PM IST

पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने रविवार को खेले जाने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत के गोल्डन बॉय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

neeraj chopra and arshad nadeem
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

नई दिल्ली : पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने कहा कि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ उनकी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है और इस भारतीय के जैसे शीर्ष खिलाड़ी से सीखने की हमेशा गुंजाइश रहती है.

चोपड़ा और नदीम दोनों ने अगले साल के पेरिस ओलंपिक और रविवार को खेले जाने वाले विश्व चैंपियनशिप पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चोपड़ा ने शुक्रवार को यहां बुडापेस्ट में अपने करियर के चौथे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.77 मीटर के साथ विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो वहीं नदीम ने 86.79 मीटर की दूरी के साथ सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

नदीम ने फाइनल में जगह बनाने के बाद मीडिया से कहा, 'मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करता. मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा और प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करता हूं. नीरज के साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. आप हमेशा शीर्ष एथलीटों से सीख सकते हैं'.

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नदीम कोहनी की चोट से उबरकर लगभग एक साल बाद प्रतियोगिता में वापसी कर रहे है. उन्होंने कहा कि उनके मन में चोपड़ा के लिए बहुत सम्मान है.

नदीम ने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और मेरा काम अपने देश के लिए बेहतर से बेहतर बनना है'.

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चोपड़ा पिछले साल कमर की चोट के कारण बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों से हट गये थे जहां नदीम ने 90.18 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. यह 56 वर्षों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पाकिस्तान का पहला पदक था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.