ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ट्रायल्स में हारे, एशियन गेम्स में खेलने का सपना टूटा

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 6:03 PM IST

भारत के शीर्ष पहलवान और ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया का एशियाई खेलों में जाने का सपना टूट गया है. रविवार को आयोजित कुश्ती ट्रॉयल्स में दहिया को जूनियर पहलवान अतीश टोडकर ने डरा दिया है.

ravi dahiya
रवि दहिया

नई दिल्ली : चीन में आयोजित होने वाले एशियम गेम्स 2023 के लिए चल रहे कुश्ती ट्रॉयल्स में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान रवि दहिया को ट्रायल्स में जूनियर पहलवान से हार का सामना करना पड़ा है.

  • This is BIG folks
    Olympic & World medalist Ravi Dahiya WON'T be going to Asian Games!
    ➡️ Ravi Dahiya crashes OUT in 1st round of Selection trials for upcoming Asian Games | Infact he was pinned by Atish Todkar. https://t.co/zm8Dhcsa1w pic.twitter.com/H4RpVW1xgj

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल्स में वह 57 किग्रा भार वर्ग में अतीश टोडकर से हारकर बाहर हो गए हैं.

दहिया को अपने उत्कृष्ट कौशल और दमखम के कारण 'मशीन' कहा जाता है और उनसे महाराष्ट्र के रहने वाले टोडकर के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. रविवार को उन्होंने कुछ शानदार अंक बनाए लेकिन टोडकर ने आखिर में उन्हें चित कर दिया. दहिया के मामले में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

  • Olympic silver medallist Ravi Dahiya was knocked out of the #AsianGames Wrestling Trials by unheralded Atish Todkar 20-8 in a 57-kg bout at the Indira Gandhi Stadium in New Delhi. pic.twitter.com/s0EmlUMR2o

    — All India Radio News (@airnewsalerts) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोडकर तब 20-8 से आगे चल रहे थे जब उन्होंने दहिया के कंधे को जमीन पर लगाया. टोडकर ने दहिया को लगातार चकमा दिया और अपने शानदार खेल से उलटफेर भरी जीत दर्ज की.

  • This is Atish Todkar, the Ravi Dahiya slayer...
    He is now in 57kg semis with 7-3 win over Naveen Kumar pic.twitter.com/SEjobdPhyF

    — Amanpreet Singh (ਅਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ) (@amanthejourno) July 23, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

दहिया ने अपने दाहिने घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और एमसीएल (मेडियल कोलैटरल लिगामेंट) की चोटों के कारण किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 23, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.