ETV Bharat / sports

Australian Open 2023 : जोकोविच, रूबलेव और सबालेंका चौथे दौर में, मरे हारे

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:08 PM IST

Australian Open  Novak Djokovic  Andrey Rublev  Aryna Sabalenka  Andy Murray  ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023  नोवाक जोकोविच  एंडी मरे  आंद्रे रूबलेव  Australian Open 2023
Novak Djokovic

स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया. जोकोविच ने दिमित्रोव को हराकर लगातार 24वीं जीत दर्ज की.

मेलबर्न : सर्बियाई स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

मेलबर्न पार्क में 10वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी हासिल करने की कोशिश में जुटे जोकोविच ने दिमित्रोव को हराकर लगातार 24वीं जीत दर्ज की और अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के एलेक्स डि मिनॉर से होगा.

मौजूदा चैपिंयन और 22 बार के मेजर चैपिंयन राफेल नडाल, कैस्पर रूड और दानिल मेदवेदेव जैसे शीर्ष वरीय खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब जोकोविच की निगाहें 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने पर लगी हैं.

तीन बार के मेजर चैपिंयन एंडी मरे का सफर तीसरे दौर में रोबर्टो बतिस्ता अगुट से हारकर खत्म हो गया. 35 साल के मरे को साढ़े तीन घंटे तक चले मुकाबले में बतिस्ता ने 6-1, 6-7 (7), 6-3, 6-4 से हराया और अब उनका सामना अमेरिका के टॉमी पॉल से होगा.

पॉल सहित अमेरिका के चार खिलाड़ियों ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है जिसमें जेजे वोल्ड, सेबेस्टियन कोर्डा और बेन शेल्टन शामिल हैं. पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डैन इवांस को 6-4, 6-2, 6-3 से हराकर चार साल में तीसरी बार चौथे दौर में प्रवेश किया.

रूबलेव ने 60 विनर लगाए जिनमें 10 ऐस शामिल हैं. रूबलेव ने मैच के बाद कहा, प्रत्येक मैच के बाद मेरे खेल में निखार आ रहा है. साल के शुरू में मैं वास्तव में अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ दो मैच गंवा बैठा था, जिससे मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कमजोर पड़ गया था.

रूबलेव अंतिम 16 में नौवीं वरीयता प्राप्त होल्गर रून से भिड़ेंगे. उन्होंने मैच के दौरान केला देने के लिए इवान्स का आभार भी व्यक्त किया. डेनमार्क के किशोर खिलाड़ी रून ने एक अन्य मैच में यूगो हम्बर्ट को 6-4 6-2 7-6 (5) से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें : Wrestlers vs WFI : डब्ल्यूएफआई ने अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के आरोपों को खारिज किया

महिला एकल में बेलारूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने एलिस मेर्टेंस को 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई. उन्होंने मैच में कुल 32 विनर्स लगाए. सबालेंका का सामना अब बेलिंडा बेनसिच से होगा. इस स्विस खिलाड़ी ने कैमिला जियोर्गी को 6-2 7-5 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई.

  • In booking a third successive berth in the #AusOpen fourth round, @SabalenkaA sounded an ominous warning to her rivals.

    — #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कारोलिना पिलिसकोवा भी वरवरा ग्रेचेवा को 6-4 6-2 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गई है. उनका अगला मुकाबला झांग शुहाइ से होगा जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर केटी वोलिनेट्स 6-3 6-2 से पराजित किया. एक अन्य मैच में डोना वेकिच ने स्पेन की नूरिया पारिजास डियाज को 6-2 6-2 से हराकर तीन साल में दूसरी बार चौथे दौर में प्रवेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.