ETV Bharat / sports

NETHERLANDS VS QATAR : लगातार तीसरे मुकाबले में हारा मेजबान कतर, नीदरलैंड 11वीं बार अंतिम-16 में पहुंचा

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:56 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज नीदरलैंड ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया है.

FIFA WORLD CUP 2022  कतर vs नीदरलैंड  NETHERLANDS VS QATAR  फीफा वर्ल्ड कप 2022
FIFA WORLD CUP 2022

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज नीदरलैंड ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया है. नीदरलैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. वह 11वीं बार अंतिम-16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में पहुंचा है. कतर की टीम मेजबानी करते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीती. मेजबान देश की यह लगातार तीसरी हार है.

जॉन्ग ने नीदरलैंड को दिलाई दोगुनी बढ़त
नीदरलैंड के मिडफील्डर फ्रैंकी डी जॉन्ग ने 49वें मिनट में गोल किया. इस गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई है.

हाफ टाइम तक नीदरलैंड आगे
मेजबान कतर के खिलाफ नीदरलैंड की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे है. वह इस गोल की बदौलत अंक तालिका में सात अंकों के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर है.

कोडी गैक्पो ने नीदरलैंड को दिलाई बढ़त
नीदरलैंड को 26वें मिनट में बढ़त मिली. नीदरलैंड के लिए कोडी गैक्पो ने गोल दागा. उन्होंने लगातार तीसरे मैच में टीम के लिए गोल किया है.

  • ⚽️ v Senegal
    ⚽️ v Ecuador
    ⚽️ v Qatar

    Cody Gakpo is having an amazing #FIFAWorldCup! 📈

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गैक्पो लगातार तीन मैच में गोल करने वाले नीदरलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं. उसने पहले जोहान नीसकेंस, डेनिश बर्गकैंप और वेस्ले श्नाइडर ने ऐसा किया था.

  • 🇳🇱 players that have scored in three consecutive #FIFAWorldCup games:

    🔸Johan Neeskens (1974)
    🔸Dennis Bergkamp (1994)
    🔸Wesley Sneijder (2010)
    🔸Cody Gakpo (2022)

    Amongst 𝐄𝐥𝐢𝐭𝐞 Company 🍊 pic.twitter.com/SDogw5ITpW

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
नीदरलैंड्स: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, डेवी क्लासेन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गाक्पो, मेम्फिस डेपे.

कतर: मेशाल बार्शम, पेड्रो मिगुएल, अब्देलकरिम हसन, अब्देलअजीज हातिम, हसन अल-हेदोस (कप्तान), अकरम अफिफ, इस्माइल मोहम्मद, होमम अहमद, असीम मदीबो, बौआलेम खौखी, अल्मोएज अली.

कतर को इससे पहले दो मैचों में सेनेगल और इक्वाडोर से हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.