ETV Bharat / sports

मैराथन धावक 84 साल के अमरिक सिंह की कोरोनावायरस से मौत

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:50 AM IST

Marathon veteran Amrik Singh
Marathon veteran Amrik Singh

भारतीय मूल के एथलीट अमरिक सिंह की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई. ग्लास्गो में रहने वाले अमरिक सिंह ने अपने पूरे करियर के दौरान 600 से अधिक मेडल जीते थे.

चंडीगढ़ : लंदन मैराथन में 26 बार हिस्सा ले चुके ग्लास्गो के प्रसिद्ध व्यवसायी 89 साल के अमरिक सिंह, चार दिनों तक कोरोनावायरस से लड़ने के बाद अपनी जान गंवा बैठे. उनके परिवार ने इस बात की जानकारी दी.

अमरिक ने विश्व भर में कई मैराथनों में हिस्सा लिया है. वो 1970 में भारत से ग्लास्गो आ गए थे.

  • Thread on my grandfather who passed away due to Covid-19 this afternoon.

    1/ Sorry to post this, but it’s important we do not simply see statistics and remember the human impact. I am utterly heartbroken, my grandfather was admitted to hospital last Sunday with symptoms pic.twitter.com/cU9GMnzcD7

    — Paman Singh (@PamanSingh) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके पोते पमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शुभरात्रि अमरिक सिंह, आप चले गए हैं लेकिन आप कभी भुलाए नहीं जा सकते. आपने जो भले काम किए हैं और इंसानियत पूरे विश्व में फैलाई है उम्मीद है कि मैं उसका अंश भर भी कर सकूंगा."

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "लोगों की मदद करने के अलावा, दौड़ना उनका जुनून था. संन्यास के बाद भी उनका रूटीन था कि वो सबुह जल्दी उठकर छह बजे जिम में ट्रेडमिल पर पहुंच जाया करते थे."

स्कॉटलैंड सिख समुदाय के संस्थापक अमरिक सिंह को पिछले रविवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 23 अप्रैल को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.