ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने की शानदार वापसी, मैनचेस्टर यूनाइटेड जीता

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:47 PM IST

Manchester United win  Europa League  Manchester United  मैनचेस्टर यूनाइटेड जीता  Cristiano Ronaldo  क्रिस्टियानो रोनाल्डो  मैनचेस्टर यूनाइटेड  यूईएफए यूरोपा लीग
Manchester United

मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने यूरोपा लीग (UEFA Europa League) में शेरिफ तिरस्पोल पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की.

लंदन: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में शेरिफ तिरस्पोल पर 3-0 से जीत में एक गोल दर्ज कर टीम में शानदार वापसी की. यूईएफए यूरोपा लीग (UEFA Europa League) में खेले गए एक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शेरिफ तिरस्पोल को 3-0 से हराया.

मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने डिओगो दलोट और मार्कस रैशफोर्ड के माध्यम से प्रत्येक हाफ में गोल किए, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी एक गोल का योगदान दिया. रोनाल्डो को इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया था. उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी.

रोनाल्डो को टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ शुरुआती एकादश में नहीं रखा गया. इसके अलावा उन्हें मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के स्थान पर खेलने के लिए भेजा भी नहीं गया. इससे वह नाराज हो गए. टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मुकाबले के दौरान आखिरी मिनटों से ठीक पहले मैदान से बाहर चले गए थे.

यह भी पढ़ें: UEFA Champions League : बार्सिलोना और एटलेटिको चैंपियन्स लीग से बाहर, लीवरपूल आगे बढ़ा

वह मैच में नहीं खिलाए जाने पर गुस्से में 90 मिनट पूरे होने से पहले ड्रेसिंग रूम में चले गए. नियम के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी मैच के दौरान अधिकारियों को बताकर ही ड्रेसिंग रूम में जा सकता है. रोनाल्डो ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. वह गुस्से में सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए इसलिए उन्हें चेल्सी के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.