ETV Bharat / sports

लखनऊ में तीन दिसंबर को होगी कराटे लीग की शुरुआत, विश्व चैंपियन होंगे शामिल

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 2:13 PM IST

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. प्रतियोगिता का आयोजन यहां बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में किया जाएगा और एक चैनल पर पूरे सत्र का सीधा प्रसारण शाम छह बजे से रात आठ बजे तक किया जाएगा.

lucknow to host World Karate championship 2021
lucknow to host World Karate championship 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी तीन दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली ‘अल्‍टीमेट कराटे लीग’ (यूकेएल) में विश्व चैंपियन और यूरोपीय चैंपियन खिलाड़ियों समेत देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे.

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. प्रतियोगिता का आयोजन यहां बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में किया जाएगा और एक चैनल पर पूरे सत्र का सीधा प्रसारण शाम छह बजे से रात आठ बजे तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रिजवान के जज्बे से हैरान हैं उनका इलाज करने वाले भारतीय चिकित्सक

'इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल' के अध्यक्ष राजीव सिन्‍हा और आयोजन के प्रतिनिधि विजय नारायण चव्हाण ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी और सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तीन दिसंबर को दिल्ली ब्रेवहार्ट्स और यूपी रिबेल्स के बीच होगा. अल्टीमेट कराटे लीग में कुल 19 मैच होंगे.

  • Lucknow to host Ultimate Karate League in December, first of its kind event.

    🥋 The league was scheduled to be hosted by Mumbai
    🥋 Due to better support from UP govt, IPKC shifted to UP
    🥋 Successful hosting will help Lucknow get hosting rights for World Championship in 2024

    — The Uttar Pradesh Index (@theupindex) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों के कप्तान घोषित कर दिए गए हैं. इनमें दिल्ली ब्रेवहर्ट्स के कप्तान कुलदीप सिंह डागर, यूपी रेबल्ज के कप्तान सत्य पाल, मुंबई निंजा के ऋतिक, पुणे डिवाइन के मोहित तिवारी, बेंगलुरू किंग्स के एल. रोहितेश्वर और पंजाब फाइटर्स के बलराम गुप्ता कप्तान होंगे.

उन्होंने बताया कि विश्व चैंपियन रूस के व्लादिमीर बाबकोव बेंगलुरु किंग्स टीम की ओर से खेलेंगे. जबकि यूरोपीय चैंपियन पोलैंड के डेविड रोजोवस्की पंजाब फाइटर्स टीम का हिस्सा होंगे. इस प्रतियोगितस में 19 मैच होंगे. उन्होंने कहा कि इस लीग की सफल मेजबानी से लखनऊ को 2024 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार हासिल करने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.