ETV Bharat / sports

Laureus Sports Awards: मेसी और हैमिल्टन ने स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता, इन खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:05 PM IST

लियोनल मेसी और लुईस हैमिल्टन ने गोल्फर टाइगर वुड्स और राफेल नडाल जैसे दिग्गजों को पछाड़ स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड जीता.

Laureus Sports Awards
Laureus Sports Awards

बर्लिन: लॉरेस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषना कर दी गई है. दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और छह बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को लॉरेस वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं सचिन तेंदुलकर ने लॉरेयस20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 का पुरस्कार जीता.

लॉरेस अवॉर्ड्स 2020

लॉरेस अवॉर्ड्स के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

मिली जानकारी के मुताबिक, मेसी और हैमिल्टन को बराबर संख्या में वोट मिले थे. पिछले 20 साल से ये अवॉर्ड दिए जा रहे हैं, पहली बार संयुक्त रूप से किसी को अवॉर्ड दिया गया. हालांकि, मेसी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच नहीं पाए, उन्होंने विडियो संदेश जारी किया था.

लॉरेस अवॉर्ड्स विजेता
लॉरेस अवॉर्ड्स विजेता

इन दिग्गजों को पछाड़ जीता अवॉर्ड

इन दोनों ने इस रेस में दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार राफेल नडाल, धाविक इलियूड किपचोगे और मोटर साइकिल रोड रेसर स्पेन के मार्क मार्केज को पछाड़ा. मेसी और हैमिल्टन को एक समान वोट मिले

मेसी पुरस्कार समारोह में नहीं आ सके. इसके लिए उन्होंने वीडियो संदेश में आयोजकों से माफी मांगते हुए कहा कि आज रात मैं यहां नहीं आ सका. मैं यहां आना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्यवश आ नहीं पाया.

सिमोने बिलेस ने स्पोटर्सवुमेन अवॉर्ड जीता

सिमोने बिलेस
सिमोने बिलेस

महिलाओं में अमेरिका की जिम्नास्ट सिमोना बाइल्स को लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर से नवाजा गया. पिछले चार वर्षों में यह उनका तीसरा पुरस्कार है. तेईस वर्षीय सिमोना दुनिया की सबसे सफल जिम्नास्ट हैं.

लॉरेस अवॉर्ड्स विजेता
लॉरेस अवॉर्ड्स विजेता

इन खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड

  • स्नोबॉर्डर क्लोइ किम को लॉरेस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया.
  • न्यूयॉर्क के फुटबॉल प्रोग्राम साउथ ब्रॉन्स यूनाइटेड को स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
  • जर्मनी की फॉर्मूला-3 ड्राइवर सोफिया फ्लोर्स्च को वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर के लिए चुना गया
  • दिव्यांग वर्ग में लॉरेस स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर का सम्मान अमेरिकी स्किइंग चैम्पियन ओकसाना मास्टर्स को मिला
  • वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड कोलिंबिया के साइकिलिस्ट एगन बर्नाल को मिला
  • 2019 रग्बी वर्ल्ड कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका को दूसरी बार लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला
Last Updated : Mar 1, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.