ETV Bharat / sports

कोनेरू हम्पी ने जीता इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:40 PM IST

विश्व रैपिड चैम्पियनशिप 2019 का खिताब जीतने वाली कोनेरू हम्पी ने कहा है कि क्रिकेट से उलट शतरंज एक इनडोर खेल है, मुझे उम्मीद है कि शतरंज की ओर भी लोगों का ध्यान जाएगा.

कोनेरू हम्पी
कोनेरू हम्पी

नई दिल्ली: भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. प्रशंसको के ऑनलाइन मतदान से विजेता का फैसला हुआ. हम्पी ने फरार्टा धाविका दुती चंद, निशानेबाज मनु भाकर, पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय महिला हॉकी टीम की मौजूदा कप्तान रानी रामपाल को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता.

हम्पी ने कहा, "शतरंज एक इनडोर खेल है, इसलिए भारत में क्रिकेट की तरह इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता. मुझे हालांकि उम्मीद है कि इस पुरस्कार के बाद शतरंज की ओर लोगों का ध्यान जाएगा."

  • I thank everyone for the tremendous support...Its a great hounour to receive the prestigious BBC Indian Sports woman award🙏 https://t.co/UxOcgzYfNb

    — Koneru Humpy (@humpy_koneru) March 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Tokyo Olympics: अतनु, तरूणदीप और दीपिका भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम में

दो साल के मातृत्व अवकाश के बाद हम्पी ने दिसंबर 2019 में विश्व रैपिड चैम्पियनशिप का खिताब जीता था. इसके बाद 2020 में उन्होंने कायरन्स कप जीता था.

  • "I won over the years because of my willpower and confidence. A female player should never think about quitting her game. Marriage and motherhood are just a part of our life and they should not change the course of our lives," said Koneru. #ChooseToChallenge https://t.co/OfVMZMhjgI

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) March 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हम्पी महज 15 साल की उम्र में ही 2002 में ग्रैंडमास्टर बनी थी. 2003 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से और 2007 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.