ETV Bharat / sports

टेटे : भारत के जीत चंद्रा ने जीता अंडर 21 खिताब, फाइनल में ठक्कर को हराया

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:52 AM IST

भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी जीत चंद्रा ने शनिवार को यहां वर्ल्ड नंबर-2 और हमवतन मानव ठक्कर को सीधे सेटों में हराकर ओमान ओपन में अंडर-21 पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया.

Oman Open, जीत चंद्रा
Oman Open

मस्कट(ओमान) : ओमान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंडर-21 पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी चंद्रा ने ठक्कर को महज 24 मिनट में 11-6, 11-7, 13-11 से हराया.

Oman Open
मैच का स्कोर

चंद्रा ने मानुष को सेमीफाइनल में हराया

मानव ने सुरावाजुला स्नेहित को 7-11, 11-5, 11-8, 8-11, 14-12 से जबकि चंद्रा ने मानुष शाह को 11-8, 11-6, 11-7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

इससे पहले, भारत के सीनियर खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए पुरुष एकल के प्री क्वॉर्टर फाइनल में बेलारूस के आलियाकसांद्र खानिन को 5-11, 11-5, 11-3, 11-5, 11-7 से मात दी.

दिया चिताली और अर्चना कामत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Oman Open
मानव ठक्कर

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई ने मिस्र के उमर असार को रोमांचक मुकाबले में 7-11, 11-13, 11-9, 11-6, 8-11, 11-5, 11-8 से हराया.

ISL-6 FINAL : चेन्नइयन को हराकर ATK तीसरी बार बना चैंपियन

युगल मुकाबलों में शरत और देसाई की जोड़ी ने ओमान के मुहानाद अल बालुशी और असद अलराईसी को 11-4, 11-3, 11-7 से जबकि शाह और ठक्कर की जोड़ी ने बेलारूस के आलियाकसांद्र खानिन और पावेल प्लातोनोव को अंतिम आठ के मुकाबले में 12-10, 8-11, 11-8, 11-9 से पराजित किया.

दिया चिताली और अर्चना कामत ने भी महिला युगल के सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.