ETV Bharat / sports

भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने अबुधाबी मास्टर्स खिताब जीता

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:04 PM IST

अर्जुन नौवें और अंतिम दौर में स्पेनिश खिलाड़ी को हराकर 7.5 अंक से विजेता रहे. अर्जुन ने छह बाजियां जीती और तीन में ड्रॉ खेला जिससे वह दुनिया भर के कई ग्रैडमास्टरों के बीच विजेता बनकर निकले.

Arjun Erigaisi wins Abu Dhabi Masters title  28th Abu Dhabi Masters  Indian Youth Grandmaster Arjun Erigaisi  भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी  28वां अबुधाबी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट  अर्जुन एरिगेसी ने अबुधाबी मास्टर्स खिताब जीता
Arjun Erigaisi

अबुधाबी: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigaisi) ने गुरुवार को स्पेन के डेविड एंटन गुईजारो को हराकर 28वां अबुधाबी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट (28th Abu Dhabi Masters) जीत लिया. अठारह साल के अर्जुन नौवें और अंतिम दौर में स्पेनिश खिलाड़ी को हराकर 7.5 अंक से विजेता रहे. उन्हें सभी नौ दौर में हार का सामना नहीं करना पड़ा और वह उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव से एक अंक आगे रहे.

सिंदारोव ने ईरान के एम अमीन तबाताबाएई को हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. वरंगल (तेलंगाना) के अर्जुन का हाल के दिनों में प्रदर्शन शानदार रहा है और हाल में भारत में हुए शतरंज ओलंपियाड के बाद उन्होंने 35 ईएलओ रेटिंग अंक हासिल किए. अबुधाबी में अर्जुन ने छह बाजियां जीती और तीन में ड्रॉ खेला जिससे वह दुनिया भर के कई ग्रैडमास्टरों के बीच विजेता बनकर निकले.

यह भी पढ़ें: BWF World Championship 2022, लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय

उन्होंने हमवतन रोहित कृष्णा, दीप सेनगुप्ता, रौनक सिद्धवानी के अलावा चीन के शीर्ष वरीय वांग हाओ, सर्बिया के एलेक्सांद्र इंदजिक और गुईजारो पर जीत हासिल की. रूस के इवजेनी तोमाशेवकी, जोर्डन वान फोरीस्ट और रे रॉबसन के खिलाफ उन्होंने अंक बांटे.

भारतीय ग्रैंडमास्टर खिलाड़ी निहाल सरीन, एस पी सेतुरमन, कार्तिकेयन मुरली और आर्यन चोपड़ा तथा फिडे मास्टर आदित्य सामंत ने 6.5 अंक हासिल किए. नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरीस्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया. उनके बाद अमेरिका के रे रॉबसन रहे. सरीन ने छठा स्थान हासिल किया जबकि उनके बाद सेतुरमन, सामंत, कार्तिकेयन, मुरली और चोपड़ा शीर्ष 10 में शामिल रहे. एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण 15वें और अनुभवी बी अधिबान 19वें स्थान पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.