ETV Bharat / sports

क्वालीफिकेशन की निराशा के बाद भारतीय महिला तीरंदाजी टीम फाइनल में

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 6:52 PM IST

अब रविवार को फाइनल में भारतीय रिकर्व महिला टीम का सामना चीनी ताइपे से होगा. भारतीय महिला रिकर्व तिकड़ी ने सबसे पहले चौथी वरीय यूक्रेन को 5-1 (57-53 57-54 55-55) से हराकर बाहर किया.

Archery  Archery World Cup  Indian womens archery team in final  after qualification disappointment  भारतीय रिकर्व महिला तीरंदाज  क्वालीफिकेशन  फाइनल में प्रवेश
Archery World Cup

पेरिस: भारतीय रिकर्व महिला तीरंदाजों ने क्वालीफिकेशन में खराब प्रदर्शन के बाद गुरूवार को वापसी करते हुए चल रहे विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में प्रवेश करके अपना पहला पदक पक्का किया. एक दिन पहले क्वालीफिकेशन दौर में सभी महिला तीरंदाज शीर्ष 30 से बाहर रही थी जिससे उन्हें 13वीं वरीयता मिली थी. लेकिन दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ने फाइनल में पहुंचने के सफर में यूक्रेन, ब्रिटेन और तुर्की को हराया.

अब रविवार को फाइनल में भारतीय रिकर्व महिला टीम का सामना चीनी ताइपे से होगा. भारतीय महिला रिकर्व तिकड़ी ने सबसे पहले चौथी वरीय यूक्रेन को 5-1 (57-53 57-54 55-55) से हराकर बाहर किया. फिर क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ उन्होंने महज चार अंक गंवाए और अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-0 (59-51 59-51 58-50) से मात दी.

यह भी पढ़ें: पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया

सेमीफाइनल में हालांकि उनकी शुरूआत धीमी रही लेकिन भारत ने आठवीं वरीय तुर्की की गुलनाज कोस्कुन, एज्गी बसारण और यासमिन अनागोज की तिकड़ी को 5-3 (56-51 57-56 54-55 55-55) से पराजित कर दिया. भाग्य ने भी भारतीय महिला टीम का साथ दिया कि उन्हें शीर्ष वरीय कोरियाई टीम से नहीं भिड़ना पड़ा क्योंकि उसे आठवीं वरीय तुर्की ने क्वार्टरफाइनल में हराकर उलटफेर किया था.

रविवार को भारतीय तिकड़ी का सामना तीसरी वरीय चीनी ताइपे से होगा जिसमें रियो ओलंपिक टीम की कांस्य पदक विजेता लेई चिएन यिंग भी शामिल है. पुरूषों की भारतीय रिकर्व टीम पहले दौर में स्विट्जरलैंड से हारकर बाहर हो गयी जिन्हें प्री क्वार्टरफाइनल में बाई मिली थी. आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय तिकड़ी को फ्लोरियान फाबेर, केजिया चाबिन और थॉमस रूफर से शूटऑफ के बाद हुए टाई में 4-5 (53-57 58-54 49-53 58-50) (25-25) से हार मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.