ETV Bharat / sports

Sunil Chhetri : इस भारतीय स्ट्राइकर को है गोल दागने की भूख

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:40 AM IST

Indian Footballer Sunil Chhetri : भारतीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री अपने करियर में अभी और गोल स्कोर करना चाहते हैं. 38 साल सुनील छेत्री अपने करियर के आखिरी पड़ाव में पहुंच गए हैं, लेकिन उनका दावा है कि गोल दागने की भूख उनके जैसी और खिलाड़ियों में बहुत देखने को मिलती है.

Indian Footballer Sunil Chhetri
भारतीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल स्टर सुनील छेत्री ने ब्लू टाइगर्स के लिए 84 गोल दागे हैं. ब्लू टाइगर्स के दिग्गज सुनील छेत्री पहली बार मणिपुर में एक प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे हैं. भारत के लिए स्कोर करने की छेत्री की भूख उतनी ही अधिक है जितनी पहले थी. शानदार स्ट्राइकर ने पिछले हफ्ते खुमन लंपक स्टेडियम में म्यांमार के खिलाफ पहले तीन देशों के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. हीरो आईएसएल फाइनल के ठीक एक दिन बाद वो राष्ट्रीय शिविर में शामिल हुए थे. कई प्रयासों के बाद उन्होंने एक गोल किया, जिसे ऑफ साइड करार दे कर अस्वीकृत कर दिया गया. इसके बाद कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल भी उठाया था.

सुनील छेत्री ने एआईएफएफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार कहा है कि 'स्कोर करने की मेरी भूख वैसी ही है जैसी हमेशा से रही है और किर्गिज गणराज्य के खिलाफ भी यही रहेगी. ऑफ साइड और पेनल्टी के फैसले खेल का एक हिस्सा हैं और आप उनके बारे में एक निश्चित समय के लिए सोचते हैं, लेकिन फिर आप आगे बढ़ते हैं और अगले मैच के लिए तत्पर रहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो स्कोर करने के लिए मेरे जितने भूखे हैं'.

सुनील छेत्री ने का कहना है कि हम में से कई लंबे समय से खेल रहे हैं. सभी भारतीय फुटबॉल सितारों को देखकर छोटे बच्चों को अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है. सुरेश (नगजाम), जेक्सन (सिंह), यासिर (मोहम्मद) जैसे लोगों को देखकर यहां के बच्चों को प्रेरित किया जा सकता है. सुनील ने ऐसी उम्मीद जताई है कि एक राष्ट्रीय टीम के रूप में, हम उन्हें सपने देखने में मदद करने के लिए बहुत कुछ अधिक दे सकते हैं. भारत वर्तमान में म्यांमार के खिलाफ 1-0 की जीत के बाद हीरो ट्राई-नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर है और उसके बाद किर्गिज गणराज्य और म्यांमार का स्थान है, जिन्होंने अपने दूसरे मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला. किर्गिज गणराज्य के पास शारीरिक रूप से मजबूत और तेज खिलाड़ी हैं. म्यांमार के खिलाफ जो हुआ वो हुआ, क्योंकि वे शीर्ष टीम हैं. हमने उनके पिछले 10 मैच देखे हैं और मेरा विश्वास कीजिए जब मैं कहता हूं कि वे बहुत अच्छी टीम हैं. भारत के कप्तान किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह से प्रेरित दिख रहे हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें- उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रही सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप, 6 राज्यों की टीमें ले रही हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.