ETV Bharat / sports

Cricketer Chahal in Rajasthan: सालासर बालाजी दर्शन करने पहुंचे चहल, संत मोहनदास के अखंड धूणे पर भी नवाया शीश

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:10 PM IST

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल चूरू के सालासर मंदिर (Yuzvendra Chahal in Salasar) पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्रिकेट में देश के बेहतरीन परफॉर्मेंस की कामना की.

Yuzvendra Chahal in Salasar Balaji
सालासर बालाजी में युजवेंद्र चहल

चूरू. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल बुधवार को चूरू जिले के सालासर धाम पहुंचे. चहल ने सिद्ध पीठ सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले मंदिर के पुजारी परिवार की ओर से प्रवेश द्वार पर चहल का जोरदार स्वागत किया गया. मंदिर परिवार के आलोक पुजारी ने युजवेंद्र चहल से पूजा-अर्चना करवाई. पुजारी ने चहल का माल्यार्पण कर बालाजी का दुपट्टा और भव्य दर्शन वाली तस्वीर भेंट की.

चहल ने दर्शन के बाद संत मोहनदास के अखंड धूणे पर भी शीश नवाया. चहल ने सालासर बालाजी से प्रार्थना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. साथ ही उन्होंने क्रिकेट जगत में देश के प्रदर्शन और खुद की परफॉर्मेंस के लिए भी कामना की. इस दौरान चहल के साथ उनका परिवार मौजूद रहा.

पढ़ें. Anil Kumble in Jaipur : पूर्व क्रिकेटर ने आमेर शिला माता के किए दर्शन, जंतर-मंतर, मानसिंह महल भी किया विजिट

रॉयल्स के साथ पिछले सीजन में जुड़े थे चहल : युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के स्टार प्लेयर के नाते पिछले सीजन में ही रॉयल्स की कैप पहनकर मैदान में उतरे थे. इसमें बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी. चहल को टूर्नामेंट में कुल 27 विकेट मिले थे. आईपीएल में अब तक चहल 131 मैचों में 166 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस सीजन में उनके नाम एक हैट्रिक समेत 5 विकेट हॉल भी शामिल रहा. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 40 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी. बता दें कि राजस्थान के डगआउट में पिछले सीजन में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनके नाम पर 14 सीजन के बाद रॉयल फाइनल तक पहुंची. यहां पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.