ETV Bharat / sports

Asian champions trophy 2023 Final : भारत ने मलेशिया को 4-3 से रौंदा, रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर जमाया कब्जा

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:59 PM IST

भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में मलेशिया को 4-3 से मात दी. भारत ने इस तरह रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 पर अपना कब्जा जमाया.

Asian champions trophy 2023 Final
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 फाइनल

चेन्नई : भारत और मलेशिया के बीच मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया. मलेशिया ने खेल की शुरुआत में शानदार खेल दिखाया और हाफ टाइम तक मलेशिया 3-1 से भारत से आगे थी. भारत ने तीसरे क्वार्टर की आखिरी मिनट में शानदार दो गोल कर खेल में वापसी करते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. फिर चौथे हाफ में आकाशदीप सिंह के शानदार गोल की बदौलत भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. कांटे के मैच में मिली शिकस्त के साथ ही मलेशिया का पहली बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीतने का सपना टूट गया.

हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-3 से मलेशिया से पीछे
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 फाइनल के पहले हाफ तक भारत मलेशिया से 1-3 से पिछड़ रहा था. भारत की ओर से 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने एकमात्र गोल दागा. वहीं, मलेशिया की ओर से अजराई अबू कमाल ने 14वें मिनट, रहीम रजी ने 18वें मिनट और मुहम्मद अमीनुदीन ने 28वें मिनट में गोल दागा. मलेशिया ने हाफ टाइम तक काफी आक्रामक खेल दिखाया और वह पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी नजर आई.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने की 3-3 की बराबरी
तीसरे क्वार्टर की आखिरी 1 मिनट में भारत ने दो गोल कर खेल को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. भारत को 44वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया. फिर इसके कुछ सेकंड बाद ही गुरजंत सिंह ने फिल्ड गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया.

चौथे क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने दागा गोल
भारत के स्टार खिलाड़ी आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए महत्वपूर्ण गोल किया. इस गोल के बदौलत भारत 4-3 के स्कोर के साथ मलेशिया से आगे हो गया और फुल टाइम तक भारत ने मलेशिया को 4-3 से रौंद दिया.

रिकॉर्ड चौथी बार भारत ने जीता खिताब
भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान ने 3-3 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन आज के फाइनल में भारत ने मलेशिया को 4-3 से मात देकर इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की.

कैसा रहा था दोनों टीमों का फाइनल का सफर
मलेशिया की टीम सेमीफाइनल-1 में साउथ कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थी. वहीं भारतीय टीम ने सेमीफाइनल-2 में जापान को 5-0 से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated :Aug 12, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.