ETV Bharat / sports

हॉकी का मैच जीतने पर मिलेगा प्रत्येक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को नकद पुरस्कार

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:46 PM IST

Hockey India
भारतीय हॉकी टीम

हॉकी इंडिया (Hockey India) के अध्यक्ष दिलीप टिर्की (Dilip Tirkey) ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है जिसके तहत मैच जीतने पर प्रत्येक हॉकी खिलाड़ी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि इस फैसले से हॉकी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.

भुवनेश्वरः हॉकी इंडिया (Hockey India) ने भारतीय पुरुष और महिला टीमों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक नई नीति की घोषणा की है जिसमें खिलाड़ियों को सालाना नकद पुरस्कार का आश्वासन दिया जाएगा. हॉकी इंडिया नकद पुरस्कार देगी ताकि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़े. मैच जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 50 हजार और सपोर्ट स्टाफ को 25 हजार रुपए देगी. नई नीति खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगी, खासकर उनके लिए जो मुश्किल वित्तीय पृष्ठभूमि से आते हैं.

यह पुरस्कार टीम के खेलने वाले सदस्यों के लिए होगा. हॉकी इंडिया ने 10वां सुल्तान जोहोर कप जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख और भारतीय जूनियर पुरुष टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए प्रत्येक को 1 लाख रुपए दिए थे. नई पहल के बारे में बोलते हुए, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की (Dilip Tirkey) ने कहा कि एचआई ने सर्वसम्मति से नकद प्रोत्साहन देने का फैसला किया है. भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्येक जीत के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा, 'सपोर्ट स्टाफ को भी 25 हजार रुपए प्रत्येक दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि इस घोषणा से भारतीय टीमों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि वे जनवरी में प्रतिष्ठित विश्व कप और हांग्जो में एशियाई खेलों की तैयारी कर रही हैं. जबकि कोर ग्रुप में हर खिलाड़ी कार्यरत है, इस तरह के प्रोत्साहन से अधिक युवाओं को हॉकी खेलने के लिए आकर्षित किया जाएगा.'

इसे भी पढ़ें- FIH Pro League : गोलकीपर पाठक के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शूट आउट में स्पेन को 3-1 से हराया

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह हॉकी इंडिया द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है. यह न केवल भारतीय टीमों की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने की भावना को बढ़ाएगा, इससे युवाओं की हॉकी खेलने में रूचि बढ़ेगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.