ETV Bharat / sports

Real Madrid : स्पेन के स्ट्राइकर जोसेलु की रियल मैड्रिड की टीम में एंट्री

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:39 PM IST

Football Club Real Madrid Sign Spain Striker : फेमस फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड में खिलाड़ियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा इस क्लब से हाल ही में बाहर हुए हैं. इसके बाद रियल मैड्रिड ने एक स्पेनिस यंग स्ट्राइकर जोस लुइस माटो को अपनी टीम में जगह दे दी है. जोस लुइस माटो का निक नेम 'जोसेलु' है.

Spain striker Jose Luis Mato
Joselu Spanish football player

नई दिल्ली : फुटबॉल की दुनिया में मशहूर क्लब रियल मैड्रिड ने स्पेन के स्ट्राइकर जोस लुइस माटो 'जोसेलु' के साथ करार की घोषणा की है. रियल मैड्रिड की वेबसाइट रिपोट्स ने इस बात की पुष्टि की है. इस रिपोट्स में कहा गया है कि रियल मैड्रिड क्लब और एस्पेनयोल ने जोसेलु के लिए एक समझौता किया है. वह आगामी सत्र के लिए हमारे क्लब के लिए खेलेंगे. मार्च में स्पेन के लिए पदार्पण करने वाले 33 साल के जोसेलू क्लब में वापसी कर रहे हैं.

जोसेलू 2009-2012 तक बी-टीम के लिए 67 बार खेले हैं. इसके बाद जर्मनी में हॉफेनहाइम, इंट्राचैट फ्रैंकफर्ट और हनोवर 96 जैसे क्लबों के लिए भी खेल चुके हैं. उसके बाद उनका करियर उन्हें स्पेन लौटने से पहले इंग्लैंड में स्टोक सिटी और न्यूकैसल यूनाइटेड ले गया. अपने कार्यकाल के दौरान उन दोनों क्लबों के लिए जोसेलू ने गोल करने के अपने कौशल को साबित किया है. अलावेस के साथ तीन सीजन में 36 गोल किए और पिछले सीजन में एस्पेनयोल के लिए 33 मैचों में 17 गोल किए. रियल मैड्रिड जोसेलु को एक स्ट्राइकर के रूप में मानता है, जो कम पैसे में पेनल्टी क्षेत्र में काफी कुशल है. उनसे मार्को असेंसियो, मारियानो डियाज और करीम बेंजेमा द्वारा छोड़े गए शून्य को भरने में मदद करने की उम्मीद है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.