ETV Bharat / sports

अल्टीमेट खो-खो का पहला सीजन 14 अगस्त से पुणे में होगा शुरू

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:45 PM IST

खो-खो लीग  शिव छत्रपति खेल परिसर  चेन्नई क्विक गन्स  गुजरात जाइंट्स  मुंबई खिलाड़ीस  ओडिशा जगरनॉट्स  राजस्थान वारियर्स  तेलुगु योद्धास  Kho-Kho League  Shiv Chhatrapati Sports Complex  Chennai Quick Guns  Gujarat Giants  Mumbai Players  Odisha Juggernauts  Rajasthan Warriors  Telugu Yoddhas
Kho-Kho League

अल्टीमेट खो-खो लीग का पहला सत्र 14 अगस्त से पुणे के श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में खेला जाएगा, जहां छह टीम खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी. टूर्नामेंट चार सितंबर को संपन्न होगा.

नई दिल्ली: अल्टीमेट खो-खो का पहला सीजन 14 अगस्त को पुणे में शुरू होगा. जहां छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेगी, जिसका समापन 4 सितंबर को खिताबी मुकाबले के साथ होगा. भारत की पहली फ्रेंचाइजी आधारित पेशेवर खो-खो लीग अपने मैचों की मेजबानी श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में करेगी.

पहले सीजन में चेन्नई क्विक गन्स (केएलओ स्पोर्ट्स), गुजरात जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), मुंबई खिलाड़ी (बादशाह और पुनीत बालन), ओडिशा जगरनॉट्स (ओडिशा सरकार), राजस्थान वारियर्स (कैपरी ग्लोबल) और तेलुगु योद्धा (जीएमआर स्पोर्ट्स) के रूप में छह टीमें भाग लेंगी. डाबर इंडिया के अध्यक्ष अमित बर्मन द्वारा खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के सहयोग से प्रचारित, लीग का उद्देश्य इस स्वदेशी खेल को ऑन-एयर और ऑन-ग्राउंड दोनों में आगे बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें: Singapore open: श्रीकांत दुनिया के 77वें नंबर वाले खिलाड़ी से हारे, सिंधु दूसरे राउंड में

अल्टीमेट खो खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा, हम अपने सभी सिक्स टीम ओनर्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अल्टीमेट खो-खो के रूप में हमारी दृष्टि में अपना समर्थन और विश्वास दिखाया है. हमारा उद्देश्य हमेशा खो-खो को आगे बढ़ाना रहा है. लीग चरण के दौरान सीजन 1 में प्रतिदिन दो मैचों के साथ कुल 34 मैच खेले जाएंगे. नॉकआउट मैच रोमांचक प्लेऑफ प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर मैच शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.