ETV Bharat / sports

Belgium vs Canada : 36 साल बाद विश्व कप खेल रहा कनाडा पहले मैच में हारा, बेल्जियम की 1-0 से जीत

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 9:40 AM IST

बेल्जियम बनाम कनाडा
FIFA World Cup 2022

फीफा विश्व कप का 12वां मैच बेल्जियम और कनाडा (Belgium vs Canada) के बीच अहमद बिन अली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बेल्जियम ने जीत हासिल की.

दोहाः 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) का 12वें मैच में बेल्जियम ने कनाडा (Belgium vs Canada) के बीच अहमद बिन अली स्टेडियम में रात 12 : 30 बजे से खेले गए मुकाबले में 1-0 से हरा दिया. ग्रुप एफ का इस दूसरे मैच में कनाडा की टीम बेल्जियम को थोड़ी टक्कर जरूर दे सकी लेकिन गोल करने में असफल रही.

फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप एफ के इस मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से हरा दिया. इस मैच में बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल मिकी बत्सुआई ने किया और यह गोल बेल्जियम की जीत के लिए काफी था, क्योंकि मैच के अंतिम समय तक कनाडा की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी।

विश्व कप में 36 साल बाद खेलने का मौका पाने वाले कनाडा टीम ने अपने पहले मुकाबले में निराशाजनक हार के साथ फीफा का सफर शुरू किया है. कनाडा की टीम 1986 के बाद पहली बार विश्व कप में क्वालीफाई कर पायी है.

आपको बता दें कि मैच के अधिकांश समय कनाडा ने अपना समय बेल्जियम के इलाके में बिताया, लेकिन टीम गोल करने में असफल रही. इस मैच में बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कर्टोइस और डिफेंस यूनिट ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत तो दिला दी. लेकिन कनाडा की टीम ने मैच के 10वें मिनट में एक शानदार मौका गवां दिया और टीम के अल्फोंसो डेविस पेनाल्टी किक को गोल में डालने से चूक गए. बताया जा रहा है कि गोलकीपर थिबाउट कर्टोइस इस किक को रोकने में कामयाब रहे.

टीम की ओर से अल्फोंसो डेविस को पेनाल्टी किक मिला. यह अल्फोंसो डेविस के इंटरनेशनल करियर का पहला पेनाल्टी किक था, लेकिन वह उसमें असफल रहे.

इसके पहले कनाडा की टीम 36 साल बाद विश्व कप में खेलेगी. 1986 में कनाडा ने अपना पहला मैच विश्व कप में खेला था और उसे चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था. कनाडा की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी. बेल्जियम की टीम 2018 में हुए विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही थी.

हेड टू हेड

पिछले पांच में से बेल्जियम ने दो मैच में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं कनाडा भी अपने पिछले पांच मैच में से दो मैच जीती है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम और कनाडा की टीम साल 1986 में भिड़ीं थी और तब बेल्जियम ने कनाडा को हराया था.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : कतर में आज होंगे तीन मैच, जानिए किस-किस के बीच होगा मुकाबला

बेल्जियम की संभावित टीम :

थिबाउट कर्टोइस, डेबस्ट, एल्डरविएरल्ड, जान वर्टोंघेन, थॉमस म्युनियर, यूरी टाईलेमैन्स, केविन डी ब्रुइन, कैरास्को, मिची बत्सुआई.

कनाडा की संभावित टीम :

बोरजन, जॉनसन, डेविस, विटोरिया, लारिया, हचिंसन, यूस्ताकियो, एडेकगुबे, बुकानन, डेविड, लारिन.

यहां देखें मैच का सीधा प्रसारण

कतर के विश्व कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा. भारतीय दर्शक जर्मनी बनाम जापान मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में देख सकते हैं.

Last Updated :Nov 24, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.