ETV Bharat / sports

BWF World Championships 2022...प्री क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे लक्ष्य सेन और प्रणय

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:23 PM IST

HS Prannoy Lakshya Sen
लक्ष्य सेन और प्रणय

टोक्यो में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय एक दूसरे से भिड़ेंगे. BWF World Championships 2022.

टोक्यो: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन स्पेन के लुईस पेनावेर को सीधे गेम में हराकर विश्व चैम्पियनशिप (BWF World Championships 2022) के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि पिछले उपविजेता किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन सेन ने 72 मिनट में 21-17, 21-10 से जीत दर्ज की. एक समय 3-4 से पिछड़ने के बाद नौवीं वरीयता प्राप्त सेन ने शानदार वापसी करते हुए छह अंक लेकर 13-7 की बढ़त बना ली. उन्होंने इस लय को जारी रखकर पहल गेम जीता. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने दूसरे गेम में भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच प्रणय ने दूसरे वरीय केंटो मोमोटो को लगातार गेम में हराकर सनसनीखेज जीत दर्ज की और विश्व चैम्पियनशिप के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. गैर वरीय प्रणय ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के पसंदीदा और दो बार के पूर्व विश्व चैम्पियन मोमोटा को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-17, 21-6 से पराजित किया. यह प्रणय की मोमोटा पर आठ मैचों में पहली जीत है. पिछली भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी अपने से ऊंची रैंकिंग के जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ केवल एक गेम ही जीत सका था. प्रणय और सेन गुरुवार को अंतिम 16 के मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे.

हालांकि पिछले चरण के उपविजेता किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के झाओ जुन पेंग से हारकर बाहर हो गए. श्रीकांत को दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी पेंग ने 21-18, 21-17 से मात दी. महज 34 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे. पहले गेम में झाओ ने 12 मिनट में जीत दर्ज की. दूसरे गेम में एक समय वह 16-14 से आगे थे लेकिन सहज गलतियों का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.

इससे पहले एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला पुरूष यु्गल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए लेकिन महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए. अर्जुन और कपिला की गैर वरीय जोड़ी ने डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को 21-17, 21-16 से हराया. अब उनका सामना सिंगापुर के ही योंग टैरी और लोह कीन हीन से होगा.

यह भी पढ़ें- Lausanne Diamond League में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा, ट्वीट कर दी जानकारी

पोनप्पा और सिक्की को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान ने 42 मिनट में 21-15, 21-10 से मात दी. पूजा डांडु और संजना संतोष की जोड़ी भी तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की ली सो ही और शिन सियुंग चान से हार गई. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की आठवी वरीयता प्राप्त पुरूष युगल जोड़ी ने ग्वाटेमाला के सोलिस जोनाथन और अनिबल मारोक्विन को 21-8 21-10 से हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया जहां उनका सामना डेनमार्क के जेमे बे और लासे मोलहेडे से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.