ETV Bharat / sports

Lionel Messi : अर्जेंटीना के फुटबॉलर ने दिया सन्यास लेने का संकेत, बोले- करियर में सब कुछ हासिल कर लिया

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:22 PM IST

Argentine footballer Lionel Messi : लियोनल मेसी ने दिसंबर 2022 में खेले गए टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्डकप ट्रॉफी दिलाई थी. मेसी ने कहा है कि उनके करियर में अब हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या मेसी अब रिटायरमेंट लेने वाले हैं?

लियोनल मेसी
Argentine footballer Lionel Messi

Lionel Messi Riterment Hint : फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी ने खेल से सन्यास लेने के संकेत दिए हैं. लियोनल मैसी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है और अब पाने के लिए कुछ नहीं बचा है. दिसंबर 2022 में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में लियोनल मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्डकप ट्रॉफी जिताई है. लियोनल मेसी सात बार Ballon d'Or अवॉर्ड जीत चुके हैं. मेसी के नाम चैंपियंस लीग से लेकर ला लिगा ट्रॉफी तक कई टाइटल दर्ज हैं. साल 2021 में उन्होंने अपनी इस लिस्ट में पहली बार कोपा अमेरिका को शामिल किया था.

लियोनल मेसी के रिकॉर्ड में केवल वर्ल्डकप ट्रॉफी ही उनके नाम नहीं थी, जिसे उन्होंने पिछले साल 2022 में हासिल कर लिया है. इसके साथ ही मेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए थे. मेसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'व्यक्तिगत तौर पर मैंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है. फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से मेरे करियर के अंत करने का रास्ता निकला है. जब मैंने खेलना शुरू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि यह सब मेरे साथ होगा. खासकर वर्ल्ड कप जीतने का लम्हा सबसे शानदार रहा. हम कोपा अमेरिका जीते और फिर वर्ल्ड कप भी जीता. अब कुछ नहीं बचा है.'

लियोनल मेसी ने कहा कि 'मैं डिएगो माराडोना से वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेना पसंद करता या कम से कम वह इस लम्हे को देख पाते तो भीअच्छा लगता. अर्जेंटीनी के पूर्व लीजेंड डिएगो माराडोना की दिसंबर 2020 में मौत हो गई थी. वह जिस हद तक अपनी राष्ट्रीय टीम को प्यार करते थे और उन्हें वर्ल्ड कप जीतने की जो चाहत थी तो मैं उन्हें अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनते दिखना चाहता था.'

पढ़ें- Messi Breaks Ronaldo Record : लियोनेल मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.