ETV Bharat / sports

Archery World Cup 2023 : प्रथमेश जावकर और अवनीत कौर सेमीफाइनल में, भारतीय रिकर्व टीम बाहर

author img

By

Published : May 18, 2023, 6:45 PM IST

चीन के शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप 2023 में भारत के युवा तीरंदाज प्रथमेश जावकर और अवनीत कौर ने दूसरे चरण में कंपाउंड वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है...

prathamesh javkar and Avneet Kaur
प्रथमेश जावकर और अवनीत कौर

शंघाई : भारत के युवा तीरंदाज प्रथमेश जावकर और अवनीत कौर ने कोरिया की दमदार चुनौती से पार पाते हुए तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में कंपाउंड वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रिकर्व तीरंदाज टीम स्पर्धा से बाहर हो गए. 19 वर्ष के जावकर ने कोरिया के आठवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 149-148 से हराया. अब उनका सामना सेमीफाइनल में एस्तोनिया के रॉबिन जातमा से होगा.

18 वर्ष की अवनीत ने कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त ओ यूहयुन को कड़े शूटऑफ में 142-142 (10*-10) से मात दी. क्वार्टर फाइनल में अवनीत ने मैक्सिको की डाफने किंटेरो को 147-144 से हराया था. प्रथमेश और अवनीत विश्व कप में पहले व्यक्तिगत पदक से एक जीत दूर हैं.

इससे पहले भारत की पुरुष रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर तीरंदाजी विश्वकप से बाहर हो गई. भारत के धीरज बोम्मादेवरा, अतनु दास और नीरज चौहान की तिकड़ी को ली वू सोक, किम जे देओक और किम वूजिन की शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम के हाथों 0-6 (54-55, 56-57, 54-59) से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने चीनी ताइपे पर 5-3 (57-57, 56-58, 57-56, 58-51) से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. टीम क्वालीफिकेशन में चौथी वरीयता हासिल करने वाली सिमरनजीत कौर, अवनीत कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला टीम ने पहले दौर में ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अपने से कम रैंकिंग वाली इंडोनेशिया की टीम से 1-5 (54-57, 57-57, 50-52) से हार गई.

रिकर्व टीम स्पर्धाओं में भारत की उम्मीद अब धीरज बोम्मादेवरा और सिमरनजीत कौर की मिश्रित जोड़ी पर टिकी होंगी. क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहने के कारण उन्हें दूसरे दौर (प्री क्वार्टर फाइनल) में बाई मिली है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - KKR vs LSG : मोहन बागान की जर्सी के रंग में मैदान पर उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.