ETV Bharat / sports

अखिल भारतीय स्नूकर टूर्नामेंट में भाग लेंगे शीर्ष क्यू खिलाड़ी

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:44 PM IST

All india snooker championship: all the top cuiest to take part in the event
All india snooker championship: all the top cuiest to take part in the event

टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर कराया जाएगा जिसमें शुरुआती दौर के मैच 'बेस्ट ऑफ फाइव फ्रेम' प्रारूप में खेले जाएंगे जबकि राउंड 64 से क्वार्टरफाइनल तक 'बेस्ट ऑफ सेवन', सेमीफाइनल 'बेस्ट ऑफ नाइन' और 28 मार्च को होने वाला फाइनल 'बेस्ट ऑफ 11' प्रारूप का होगा.

चेन्नई: मौजूदा IBSF 6-रेड्स विश्व चैम्पियन लक्ष्मण राउत यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन सलीम स्नूकर अकादमी द्वारा किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 170 एप्लिकेशन आई हैं.

टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर कराया जाएगा जिसमें शुरूआती दौर के मैच 'बेस्ट ऑफ फाइव फ्रेम' प्रारूप में खेले जाएंगे जबकि राउंड 64 से क्वार्टरफाइनल तक 'बेस्ट ऑफ सेवन', सेमीफाइनल 'बेस्ट ऑफ नाइन' और 28 मार्च को होने वाला फाइनल 'बेस्ट ऑफ 11' प्रारूप का होगा.

इससे पहले पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में कर्नाटक के एम योगेश कुमार को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

रावत ने योगेश को 71-41, 45-55, 02-63, 73-24, 56-24, 97-21, 34-52, 57-41, 65-57 से शिकस्त दी.

योगेश ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद दो फ्रेम जीतकर बढ़त बनायी लेकिन रावत ने वापसी कर ट्रॉफी जीत ली.

लक्ष्मण रावत ने शुक्रवार को यहां इशप्रीत सिंह चढ्ढा को 5-0 से हराकर अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में प्रवेश किया था जहां उनका सामना कर्नाटक के एम योगेश कुमार से था.

योगेश ने तमिलनाडु के वरूण कुमार की चुनौती 5-2 से समाप्त करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया था. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में लक्ष्मण रावत ने प्रतिभाशाली एस श्रीकृष्णा को पराजित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.