ETV Bharat / sports

कोविड-19 के कारण स्थगित हुए FIH प्रो लीग मैच

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:02 PM IST

एफआईएच ने अपने बयान में कहा, "जर्मनी, बेल्जियम और चीन में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगी यात्रा संबंधित पाबंदियों को देखते हुए हॉकी प्रो लीग मैचों को स्थगित करने का फैसला किया."

FIH Pro League
FIH Pro League

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरूवार को कोविड-19 संबंधित यात्रा पाबंदियों के कारण एफआईएच प्रो लीग के आगामी दो मैच स्थगित कर दिए.

ब्रिटेन और जर्मनी (पुरूष) को अगले हफ्ते एक दूसरे से भिड़ना था जबकि चीन और बेल्जियम का अगले साल जनवरी में महिला प्रतिस्पर्धा में आमना सामना होना था.

ये भी पढ़े- COVID का प्रकोप: जापान की J LEAGUE Cup का फाइनल हुआ स्थगित


विश्व संस्था ने एक बयान में कहा, "जर्मनी, बेल्जियम और चीन में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगी यात्रा संबंधित पाबंदियों को देखते हुए एफआईएच ने यात्रा करने वाली टीमों के अनुरोध पर इन एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों को स्थगित करने का फैसला किया."

एफआईएच ने आगे कहा कि वह वैश्विक स्वास्थ्य संकट पर करीब से नजर रखेगा और संबंधित टीमों के अधिकारियों से सलाह के बाद इन मैचों की नयी तारीखों की घोषणा करेगा.

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा, "इस तरह के फैसले करना हमेशा ही बुरा होता है लेकिन हम परिस्थितियों को भली भांति समझते है और यह इस समय सबसे उचित फैसला है."

FIH Pro League, Hockey
एफआईएच

उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति जल्द ही सुधर जाए. हम अगले साल फिर अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों का लुत्फ उठाने की उम्मीद लगाये हैं."

एफआईएच हॉकी प्रो लीग (पुरूष और महिलाओं के वर्ग में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीमों की सालाना वैश्विक लीग) का दूसरा सत्र इस साल जनवरी में शुरू हुआ और महामारी के कारण मई 2021 तक बढ़ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.