ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी तेज, कोचिंग कैम्प के लिए 25 महिला हॉकी खिलाड़ियों का हुआ चयन

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:42 AM IST

भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम को आगे अभी छठी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और फिर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेना है. जिसके लिए ये कैम्प लगाया जा रहा है.

women hockey player
women hockey player

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने रविवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए शनिवार को 25 भारतीय महिला खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में चलने वाले इस शिविर के लिए खिलाड़ी टीम के मुख्य कोच शॉर्ड मारिन को रिपोर्ट करेंगे. यह शिविर 27 दिनों तक चलेगा.

women hockey player
महिला हॉकी टीम

भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम को आगे अभी छठी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और फिर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेना है.

टीम हाल में न्यूजीलैंड दौरे से आई जहां उसने अपने पांचवें और अंतिम मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर इस दौरे का विजयी समापन किया.

women hockey player
महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दौरे के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट स्कॉड को 4-0 से करारी मात दी थी.

इसके बाद हालांकि उसे दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से और तीसरे मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि चौथे मैच में उसने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से मात दी थी.

women hockey player
महिला हॉकी टीम

ट्रेनिंग कैम्प के दौरान भारतीय टीम अब फिटनेस, बॉल हेंडलिंग, स्ट्रक्च र और रणनीतियों पर ध्यान देने के साथ साथ न्यूजीलैंड दौरे पर सामने आई खामियों पर भी काम करेंगी.

आपको बता दें कि अभी हालहीं में एफआईएच ने स्टार हॉकी अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए भारतीय महिला खिलाड़ी लालरेमसियामी को राइजिंग स्टार ऑफ द इयर 2019 चुना है. इसके अलावा राइजिंग स्टार पुरूष 2019 और प्लेयर ऑफ द इयर 2019 में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इस अवॉर्ड को पाने के बाद दोनों ही टीमों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला है जो आने वाले ओलंपिक में भारत के लिए एक अच्छा साइन है.

women hockey players probables
संभावित महिला हॉकी खिलाड़ियों की लिस्ट

संभावित खिलाड़ी:

गोलकीपर : सविता, रजनी ई, बिच्चू देवी खरीबाम.

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, सुमन देवी थौडम, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और निशा.

मिडफील्डर : निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू, सोनिका, नमिता टोप्पो.

फॉरवर्ड : रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.