ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: लुकास मोउरा के हैट्रिक के दम पर टोटेनहम ने हडर्सफील्ड को रौंदा

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 11:22 PM IST

प्रीमियर लीग में टोटेनहम हॉटस्पर ने हर्डसफील्ड टाउन को 4-0 से हरा कर करारी शिकस्त दी. इस मैच में लुकास मोउरा ने अपनी टीम के लिए 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल दागकर हैट्रिक लगाया. इस जीत के साथ टोटेनहम हॉटस्पर अब लीग टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है.

लुकास मोउरा

लंदन: लुकास मोउरा की शानदार हैट्रिक की मदद से इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने शनिवार को खेले गए प्रीमियर लीग के मुकाबले में हडर्सफील्ड टाउन को 4-0 से हरा दिया.

टोटेनहम ने इस जीत के साथ ही चेल्सी को अपदस्थ कर लीग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि अपने स्टार खिलाड़ी हैरी केन के बिना मुकाबले में उतरी टोटेनहम के लिए लुकास ने 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल कर दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

लुकास मोउरा
लुकास मोउरा
लुकास का इस सीजन में सभी टूर्नामेंटों में ये 11वां गोल था. लुकास के अलावा विक्टर वेनयामा ने 24वें मिनट में गोल किया. वहीं, हडर्सफील्ड की ये लगातार छठी हार है और वो तालिका में सबसे नीचे 20वें स्थान पर है.गौरतलब है कि फिलहाल ईपीएल तालिका में लीवरपूव 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि मैनचेस्टर सिटी 80 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
Intro:Body:

प्रीमियर लीग: लुकास मोउरा के हैट्रिक के दम पर टोटेनहम ने हर्डसफील्ड को रौंदा





प्रीमियर लीग में टोटेनहम हॉटस्पर ने हर्डसफील्ड टाउन को 4-0 से हरा कर करारी शिकस्त दी. इस मैच में लुकास मोउरा ने अपनी टीम के लिए 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल दागकर हैट्रिक लगाया. इस जीत के साथ टोटेनहम हॉटस्पर अब लीग टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है.





लंदन: लुकास मोउरा की शानदार हैट्रिक की मदद से इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने शनिवार को खेले गए प्रीमियर लीग के मुकाबले में हर्डसफील्ड टाउन को 4-0 से हरा दिया.

टोटेनहम ने इस जीत के साथ ही चेल्सी को अपदस्थ कर लीग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि अपने स्टार खिलाड़ी हैरी केन के बिना मुकाबले में उतरी टोटेनहम के लिए लुकास ने 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल कर दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

लुकास का इस सीजन में सभी टूर्नामेंटों में ये 11वां गोल था. लुकास के अलावा विक्टर वेनयामा ने 24वें मिनट में गोल किया. वहीं, हर्डसफील्ड की ये लगातार छठी हार है और वो तालिका में सबसे नीचे 20वें स्थान पर है.

गौरतलब है कि फिलहाल ईपीएल तालिका में लीवरपूव 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि मैनचेस्टर सिटी 80 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.


Conclusion:
Last Updated : Apr 13, 2019, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.