ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग के दो बॉक्सिंग डे मुकाबले कोरोना संक्रमण के कारण रद्द

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:33 PM IST

क्रिसमस के अगले दिन लीड्स को लिवरपूल जाना था और वाटफोर्ड को वोल्वरहैम्पटन में खेलना था. लेकिन कोरोना मामलों के चलते ये संभव न हो सका.

Two Premier League Boxing Day matches cancelled due to Corona transition
Two Premier League Boxing Day matches cancelled due to Corona transition

लंदन: लीड्स और वाटफोर्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रीमियर लीग के रविवार को होने वाले दो मैच स्थगित कर दिये गए.

क्रिसमस के अगले दिन लीड्स को लिवरपूल जाना था और वाटफोर्ड को वोल्वरहैम्पटन में खेलना था.

अब पिछले दो सप्ताह में कोरोना से जुड़े मसलों के कारण प्रीमियर लीग के 12 मैच स्थगित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: प्रीमियर लीग में 90 और नए कोरोना मामले की पुष्टि

EPL की ओर से एक बयान में कहा गया, "हमें पता है कि ये दो मैच स्थगित करने से प्रशंसकों में निराशा होगी क्योंकि साल के इस खास समय में प्रशंसक फुटबॉल मैच देखने के इंतजार में रहते हैं.

लीड्स टीम और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले आये हैं.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले एक सप्ताह में 60 प्रतिशत बढे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.