ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, एआईएफएफ तकनीकी समिति ने स्टीमाक का नाम किया आगे

author img

By

Published : May 10, 2019, 7:55 AM IST

Updated : May 10, 2019, 12:19 PM IST

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इगोर स्टीमाक को भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के तौर पर चुना है और उनका नाम कार्यकारी समिति के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है.

Igor Stimac

नई दिल्ली : तकनीकी समिति के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा, "हमने राष्ट्रीय टीम के नए कोच के लिए स्टीमाक का नाम आगे भेज दिया है. अब अंतिम फैसला कार्यकारी समिति पर है."

देखिए वीडियो

चार घंटे तक चली बैठक

स्टीमाक का नाम एआईएफएफ मुख्यालय में हुई मैराथन बैठक में तय किया गया. ये बैठक चार घंटे तक चली. स्टीमाक व्यक्तिगत तौर पर समिति के सामने साक्षात्कार के लिए आए. वह तत्काल प्रभाव से टीम के साथ जुड़ेंगे और 20 मई से शुरू होने वाले किंग्स कप में टीम के साथ जाएंगे.

इगोर स्टीमाक
इगोर स्टीमाक

किंग्स कप फुटबॉल में कैरेबियाई देश कुराकाओ से भिड़ेगा भारत

अल्बर्ट रोका के पक्ष में थे

बाकी के तीन प्रतिभागियों ने स्काइप के जरिए इंटरव्यू दिया. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में स्टीमाक और रोका के नाम पर चर्चा हुई जो काफी देर तक चली. समिति के अध्यक्ष श्याम थापा स्पेन के अल्बर्ट रोका के पक्ष में थे. सूत्रों के मुताबिक, "समिति में शामिल पूर्व खिलाड़ियों ने स्टीमाक का पक्ष लिया.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ

हालांकि समिति के एक सदस्य ने रोका की पैरवी की क्योंकि उनके पास भारतीय फुटबॉल का अनुभव है. रोका दो सीजन तक बेंगलुरू एफसी के कोच रह चुके हैं." दो अन्य कोच स्वीडन के हकान एरिकसन और दक्षिण कोरिया के ली मिन सुंग ने भी इंटरव्यू दिया.

Intro:Body:



अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने इगोर स्टीमाक को भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के तौर पर चुना है और उनका नाम कार्यकारी समिति के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है.



नई दिल्ली : तकनीकी समिति के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा, "हमने राष्ट्रीय टीम के नए कोच के लिए स्टीमाक का नाम आगे भेज दिया है. अब अंतिम फैसला कार्यकारी समिति पर है."



स्टीमाक का नाम एआईएफएफ मुख्यालय में हुई मैराथन बैठक में तय किया गया. ये बैठक चार घंटे तक चली. स्टीमाक व्यक्तिगत तौर पर समिति के सामने साक्षात्कार के लिए आए. वह तत्काल प्रभाव से टीम के साथ जुड़ेंगे और 20 मई से शुरू होने वाले किंग्स कप में टीम के साथ जाएंगे. बाकी के तीन प्रतिभागियों ने स्काइप के जरिए इंटरव्यू दिया.



सूत्रों के मुताबिक, बैठक में स्टीमाक और रोका के नाम पर चर्चा हुई जो काफी देर तक चली. समिति के अध्यक्ष श्याम थापा स्पेन के अल्बर्ट रोका के पक्ष में थे.



सूत्रों के मुताबिक, "समिति में शामिल पूर्व खिलाड़ियों ने स्टीमाक का पक्ष लिया. हालांकि समिति के एक सदस्य ने रोका की पैरवी की क्योंकि उनके पास भारतीय फुटबॉल का अनुभव है. रोका दो सीजन तक बेंगलुरू एफसी के कोच रह चुके हैं." दो अन्य कोच स्वीडन के हकान एरिकसन और दक्षिण कोरिया के ली मिन सुंग ने भी इंटरव्यू दिया.


Conclusion:
Last Updated : May 10, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.