ETV Bharat / sports

ओले सोलस्कर के मैनचेस्टर युनाईटेड के मैनेजर पद से हटाए जाने के बाद रोनाल्डो ने उनको दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 2:06 PM IST

Ronaldo sends good wishes to Solskjaer, says 'Good Luck my friend!'
Ronaldo sends good wishes to Solskjaer, says 'Good Luck my friend!'

रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा, "वह मेरे स्ट्राइकर रहे हैं जब मैं पहली बार ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था तो तब से लेकर मैनचेस्टर यूनाइटेड तक वो मेरे कोच रहे हैं, लेकिन उसे बढ़कर ओले एक बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उनके अच्छे दिनों की कामना करता हूं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं."

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर यूनाइटेड शनिवार को वॉटफोर्ड से एक महत्वपूर्ण मैच में हारने के बाद टीम प्रबंधन ने ओले गुन्नार सोलस्कर को कोचिंग पद से बर्खास्त कर दिया. इस पर स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओले एक बहुत अच्छे इंसान हैं.

  • He’s been my striker when I first came to Old Trafford and he’s been my coach since I came back to Man. United. But most of all, Ole is an outstanding human being. I wish him the best in whatever his life has reserved for him.

    Good luck, my friend!
    You deserve it! pic.twitter.com/pdm7RXr2RX

    — Cristiano Ronaldo (@Cristiano) November 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा, "वह मेरे स्ट्राइकर रहे हैं जब मैं पहली बार ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था तो तब से लेकर मैनचेस्टर यूनाइटेड तक वो मेरे कोच रहे हैं, लेकिन उसे बढ़कर ओले एक बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उनके अच्छे दिनों की कामना करता हूं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं."

ये भी पढ़ें- रोनाल्डो की राह पर चले फ्रांसीसी स्टार, प्रेस वार्ता के दौरान हटाई बीयर की बोतल

यूनाइटेड ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले 13 मैचों में से सात हारे हैं.

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "ओले हमेशा मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक लीजेंड रहेंगे. हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम इस कठिन निर्णय पर पहुंचे हैं."

Last Updated :Nov 23, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.