ETV Bharat / sports

तीसरी बार लगातार मैनचेस्टर सिटी ने जीता काराबाओ कप

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:14 AM IST

मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर गार्डियोला ने जीत के बाद कहा, ' तान बार लगातार जीतना एक बड़ी सफलता है. सारा श्रेय जाता है निरंतरता को. ये लाजवाब है.'

carabao cup
carabao cup

लंदन: मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को एस्टन विला को 2-1 से हराकर लगातार तीसरी बार काराबाओ कप का खिताब अपने नाम किया. वेम्बली में खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की ओर से सर्जियो एग्वेरो और रोड्री ने दो गोल कर के सिटी को जीत दिलाई. सर्जियो एग्वेरो ने 20वें मिनट में और रोड्री ने 30 वें मिनट में गोल कर के सिटी के लिए ये मुकाम हासिल किया.

carabao cup
मैनचेस्टर सिटी की टीम

एस्टन विला की ओर मवाना समट्टा ने 41 वें मिनट में गोल किया. एस्टन विला 2015 के बाद से पहली बार काराबाओ कप का फाइनल खेल रही है.

सिटी की ओर से पहले हमला करते हुए सर्जियो एग्वेरो ने 20 वें मिनट में गोल कर के मैच का पहला गोल किया जिसके बाद सिटी की स्थिति मजबूत करते हुए रोड्री ने 30 वें मिनट में गोल कर 2-0 की मजबूत स्थिति बरकरार की. एस्टन विला की ओर से 41 वें मिनट में मवाना सम्ट्टा ने गोल कर विला को वापसी करवाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद विला की ओर से कोई गोल नही हो सका और सिटी ने लगातार तीसरी बार काराबाओ कप अपने नाम किया.

carabao cup
काराबाओ कप में मैनचेस्टर सिटी

मैच के दौरान 2-1 के बाद भी सिटी की ओर से फॉडेन ने एक गोल करने की कोशिश की लेकिन वो शॉट गोल पोस्ट के पोल के पास से निकल गया.

मैच में तीन मिनट रहते विला की ओर से स्कोर बराबर करने की कोशिश की गई थी. विला की ओर से क्लॉडियो ब्रैवो ने एक हेडर लेकर गोल करने की कोशिश की लेकिन वो मिस हो गया.

carabao cup
कप जीतने के बाद मैनचेस्टर सिटी

तीन बार लगातार काराबाओ कप का फाइनल जीतने वाली सिटी इस मामले में दूसरी ऐसी टीम बन गई है इससे पहले लिवरपूल ने 1981 से 1984 तक चार बार लगातार कप जीतकर ये कारनामा कर दिखाया था.

carabao cup
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी

गार्डियोला ने जीत के बाद कहा, ' तान बार लगातार जीतना एक बड़ी सफलता है. सारा श्रेय जाता है निरंतरता को. ये लाजवाब है.'

गार्डियोला ने आगे कहा, " ये लाजवाब है. हम शुरुआती लम्हों में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे वहीं आखिर के समय में भी हम संघर्ष कर रहे थे. उनके पास दो बड़े मौके थे लेकिन उन्होंने मिस कर दिए."

carabao cup
पेप गार्डियोला
Last Updated : Mar 3, 2020, 3:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.