ETV Bharat / sports

ला लीगा : रियल मेड्रिड ने हयूस्का को 4-1 से दी मात

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:43 AM IST

रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग-ला लीगा के मुकाबले में हयूस्का को 4-1 से शिकस्त दी.

Real Madrid beat Huesca 4-1
Real Madrid beat Huesca 4-1

मेड्रिड: करीम बेंजमा के दो गोलों की मदद से मेजबान रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग-ला लीगा के मुकाबले में हयूस्का को 4-1 से शिकस्त दी. एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को खेले गए मुकाबले में मेड्रिड के ईडन हेजार्ड ने 40वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया.

बताते चलें कि, हेजार्ड का मेड्रिड के लिए एक साल बाद यह पहला गोल है. उन्होंने रियल मेड्रिड के पिछला गोल पांच अक्टूबर 2019 को ग्रेनाडा के खिलाफ किया था.

हेजार्ड के गोल के बाद फ्रांस के फॉरवर्ड बेंजामिन ने मेजबान टीम के लिए दो गोल किए. उन्होंने 45वें और इंजुरी टाइम में गोल किए. उनके अलावा वेलवेर्दो ने 54वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल किया.

ह्यूस्का के लिए डेविड फेरियो ने एकमात्र गोल 74वें मिनट में किया. मेड्रिड को अपने घर में पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार टीम ने शानदार वापसी की.

इस जीत के बाद मेड्रिड सात मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर है. ह्यूस्का आठ मैचों में पांच अंकों के साथ 18वें नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.