ETV Bharat / sports

किलियन एम्बाप्पे भी पाए गए कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:30 PM IST

फ्रांस के युवा फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे मंगलवार को होने वाले यूईएफए नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.

Kylian Mbappe
Kylian Mbappe

हैदराबाद: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाया हुआ है. आम जनता से लेकर खास तक कोई भी अपने आप को इससे बचा नहीं पाया है. आए दिन कोविड-19 के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है. खेल जगत के कितने ही सितारों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया हुआ है.

फ्रांस के युवा फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को होने वाले यूईएफए नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. फ्रांस फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, एम्बाप्पे में किसी तरह के लक्षण नहीं थे. हालांकि कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम को छोड़ दिया है और अपने घर में क्वारंटीन हो गए हैं.

Kylian Mbappe

एम्बाप्पे ने शनिवार, 5 सितंबर को स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी.

वह फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं और कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह क्लब के सातवें खिलाड़ी है. फ्रांस लीग की विजेता ने पिछले सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि उसके छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इन छह खिलाड़ियों के साथ ही एम्बाप्पे फ्रांस लीग के नए सीजन में पीएसजी के पहले मैच में नहीं खेल पांएगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.