ETV Bharat / sports

FIFA विश्व कप क्वॉलीफायर में साइप्रस को क्रोएशिया ने हराया

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:27 PM IST

शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लुका मोड्रीच क्रोएशिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

FIFA
FIFA

जेगरेब : मारियो पासलीच के एकमात्र गोल की मदद से क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर के ग्रुप-एच मैच में साइप्रस को 1-0 से हरा दिया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लुका मोड्रीच क्रोएशिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. 2006 में इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले मोड्रीच ने क्रोएशिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने के पूर्व डिफेंडर डेरिजो सरना के रिकॉर्ड 134 मैच खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- भारत का दो और स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

35 साल के मोड्रीच को इस मैच में गोल करने के 17 मौके मिले, लेकिन वे चूक गए. क्रोएशिया के लिए इस मैच में एकमात्र गोल पासलीच ने 40वें मिनट में हेडर के जरिए किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.