ETV Bharat / sports

कवानी, सुआरेज को दोस्ताना मैचों के लिए उरुग्वे में किया गया शामिल

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:18 PM IST

स्ट्राइकर एडिंसन कवानी और लुइस सुआरेज को अगले महीने होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. दक्षिण अमेरिकी देश के फुटबॉल संघ ने यह घोषणा की.

कवानी और सुआरेज

मोंटेवीडियो (उरुग्वे):मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले कवानी पांव की चोट से उबर गए हैं जबकि सुआरेज को घुटने की चोट से रिकवर करने का समय दिया गया था और अब वह भी टीम में वापस आ गए हैं.

दोनों खिलाड़ी पिछले महीने पेरू के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेले थे.

मुख्य कोच ऑस्कर ताबारेज ने फ्लेमेंगो के लिए खेलने वाले मिडफील्डर गियोर्गियन डी अरासेटा को भी टीम में वापस बुलाया है.

कवानी और सुआरेज
कवानी और सुआरेज

इसके अलावा, क्रिस्टियन सुतानी, गास्तोन परेरो और ब्रूनो मेंडेज की भी टीम में वापसी हुई है.

उरुग्वे की टीम 15 नवंबर को बुडापेस्ट में हंगरी के खिलाफ दोस्तना मैच खेलेगी.

Intro:Body:

मोंटेवीडियो (उरुग्वे): स्ट्राइकर एडिंसन कवानी और लुइस सुआरेज को अगले महीने होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. दक्षिण अमेरिकी देश के फुटबॉल संघ ने यह घोषणा की.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले कवानी पांव की चोट से उबर गए हैं जबकि सुआरेज को घुटने की चोट से रिकवर करने का समय दिया गया था और अब वह भी टीम में वापस आ गए हैं.



दोनों खिलाड़ी पिछले महीने पेरू के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेले थे.



मुख्य कोच ऑस्कर ताबारेज ने फ्लेमेंगो के लिए खेलने वाले मिडफील्डर गियोर्गियन डी अरासेटा को भी टीम में वापस बुलाया है.



इसके अलावा, क्रिस्टियन सुतानी, गास्तोन परेरो और ब्रूनो मेंडेज की भी टीम में वापसी हुई है.



उरुग्वे की टीम 15 नवंबर को बुडापेस्ट में हंगरी के खिलाफ दोस्तना मैच खेलेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.