ETV Bharat / sports

WPL Champion MI Celebration : देर रात तक चला मुंबई इंडियंस का जश्न, खिलाड़ियों ने खूब किया डांस देखें Video

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 11:05 AM IST

WPL Mumbai Indians Celebration : चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने इमोशन्स को नहीं रोक पाईं और मैदान पर खिलाड़ियों ने खूब डांस, मस्ती की है. यह ग्रैंड सेलिब्रेशन का सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

WPL Champion MI Celebration
WPL चैंपियन मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की खुशी का ठिकाना ना रहा. यह मुंबई इंडियंस की ऐतिहासिक जीत है. WPL फाइनल में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी. चैंपियन का खिताब हासिल करने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब मस्ती की और डांस करके इस जीत को सेलिब्रेट किया. क्रिकेट स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों की यह मस्ती देर रात तक चलती रही. मुंबई इंडियंस का यह जश्न देखते ही नहीं बन रहा था. सोशल मीडिया पर मुंबई का यह सेलिब्रेशन खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

डब्लूपीएल के फाइनल मैच में 26 मार्च को मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 131 रनों पर ही रोक दिया था. उसके बाद अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट खोकर टारगेट को पूरा कर लिया. इस तरह से मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर WPL चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाज नैट सिवर ने जैसे ही जीत का चौका लगाया उस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी ग्राउंड की तरफ भागने लगे और खुशी से उछलने पड़े. फिर क्या मुंबई इंडियंस का ग्रैंड सेलिब्रेशन मैदान पर ही शुरू हो गया और मैदान पर चारों तरफ आतिशबाजी होने लगी. टीम के सभी खिलाड़ी मस्ती से झूमने लगे और सभी ने मैदान पर लेट नाइट तक खूब डांस किया. खिलाड़ियों के जश्न और डांस का वीडियो इंटरनेश पर ट्रेंड में है.

Mumbai Indians Celebration
मुंबई इंडियंस का जश्न

लेट नाइट तक चला सेलिब्रेशन
BCCI के अध्यक्ष रोजन बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सम्मान के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर को डब्लूपीएल की ट्रॉफी दी. इसके बाद हरमनप्रीत कौर अपने इमोशन को नहीं रोक पाईं और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर उन्होंने ट्रॉफी उठाई. सभी खिलाड़ी इस जीत के बाद बेहद ही खुश नजर आ रहे थे. मुंबई इंडियंस की कोच झूलन गोस्वामी संग भी प्लेयर्स ने खूब मस्ती की और इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने टॉफी को लेकर डांस भी किया.

Champion MI Celebration
चैंपियन मुंबई इंडियंस

पढ़ें- WPL 2023 Final : डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मैच देखने पहुंचे सचिन और रोहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.