ETV Bharat / sports

WPL 2023 Final : डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मैच देखने पहुंचे सचिन और रोहित

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 10:09 PM IST

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे WPL 2023 के फाइनल मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा के साथ-साथ मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे हैं.

mumbai indians mens team and sachin tendulkar
मुंबई इंडियंस पुरूष टीम और सचिन तेंदुलकर

मुंबई : डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच खेले जा रहा है. इस हाईप्रोफाइल मैच को देखने के लिए और मुंबई इंडियंस महिला टीम को स्पोर्ट करने के लिए मुंबई इंडियंस पुरुष टीम मैदान पर पहुंची हैं. सभी खिलाड़ी अपनी टीम को चीयर्स करते नजर आए. क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखते नजर आए. सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे और एक दूसरे से हसते हुए बात करते हुए कैमरे में कैद हुए. अधिकतर सभी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैच देखने पहुंचे थे.

मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ बोलिंग कोच किरोन पोलार्ड भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. वहीं स्टार बल्लेबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट सूर्याकुमार यादव भी मैत देखते नजर आए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कमर की सर्जरी कराने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए. बता दें कि कमर की गंभीर चोट की सर्जरी कराने के बाद बुमराह 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सीजन से बाहर हो गए है. महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भी लुत्फ उठाया.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी WPL 2023 का फाइनल मैच देखने डीवाई स्टेडियम पहुंचे हैं. महिला प्रीमियर लीग के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से तेंदुलकर की स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखने की एक वीडियो शेयर की गई है. मैच के दौरान जैसे ही कैमरामैन ने सचिन तेंदुलकर के ऊपर कैमरा फोकस किया, फैंस ने शानदार तरीके से रिएक्ट करते हुए सचिन का स्वागत किया. सचिन ने भी अपने फैंस के अभिवादन स्वीकार किया. वाइट कलर की शर्ट में सचिन तेंदुलकर काफी स्मार्ट लग रहे थे. उनके चेहरे से साफ तौर पर खुशी झलक रही थी.

ये भी पढ़ें - IPL Overall Records : जानिए किस टीम के नाम है सबसे ज्यादा और सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

Last Updated : Mar 26, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.