ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : कल से शुरु हो रहे विश्व कप के प्रैक्टिस मैच, जानें कौन-कौन सी टीमें आपस में भिड़ेंगी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 10:22 AM IST

world cup warm up match shedule
विश्व कप टीमों के कप्तान

विश्व कप 2023 के मुख्य मैच शुरू होने से पहले आईसीसी ने प्रत्येक टीम के दो-दो अभ्यास मैच रखे हैं. अभ्यास मैच में टीमें अपनी तैयारियों का आकलन करेंगी और मुख्य मैच की रणनीतियों पर काम करेगी.

नई दिल्ली : विश्वकप 2023 के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई हैं. खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस का भी जोश सातवें आसमान पर है. 5 अक्टूबर को पहला क्रिकेट मैच गत विजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 26 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में 48 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों से 9-9 मैच खेलेंगी. मुख्य मैच शुरू होने से पहले सभी टीमों का अभ्यास मैच का भी कार्यक्रम है.

29 सितंबर को अलग-अलग स्टेडियम में तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसी दिन दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दिन का तीसरा अभ्यास मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. सभी मैच दिन के 12 बजे से शुरू होंगे.

शनिवार 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड का अभ्यास मैच होगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड का उसी दिन 12 बजे दूसरा मुकाबला होगा. 1 अक्टूबर को कोई अभ्यास मैच नहीं है. 2 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के बीच अभ्यास मुकाबला खेला जाएगा. 3 अक्टूबर को अभ्यास मैचों का आखिरी दिन होगा. इस दिन तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे. भारत बनाम नीदरलैंड , अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन अलग अलग मुकाबले होंगे.

आईसीसी विश्वकप में विजेता को मिलने वाली राशि की घोषणा पहले ही कर चुका है. आईसीसी विश्वकप 2023 में विजेता टीम को 40,000 हजार अमेरिकी डॉलर पुरस्कार राशि दी जाएगी. उपविजेता को 20 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 के लिए टीम में बदलाव का आज आखिरी दिन, भारतीय टीम में ये हो सकते हैं बदलाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.