ETV Bharat / sports

Womens IPL Auction 2023 : मंधाना को टीम में शामिल कर गदगद हैं आरसीबी के डायरेक्टर हेसन, जानें क्या कहा

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:17 PM IST

महिला प्रीमियर लीग के नीलामी में दुनियाभर की 400 से ज्यादा क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया है. सबसे पहली बोली टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर लगी। स्मृति मंधाना को आरसीबी ने खरीदा है.

Womens IPL Auction 2023  Mumbai Jio Convention Center  Indian women cricketer Smriti Mandhana  महिला प्रीमियर लीग  महिला प्रीमियर लीग नीलामी  स्मृति मंधाना
Womens IPL Auction 2023

मुंबई : भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये (410,000 डॉलर) में खरीदा.

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अपनी पंसदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हर कोई मंधाना और एलिस पैरी को जानता है, हम कुछ खिलाड़ियों को लेने के लिए प्रतिबद्ध थे. हम इतनी शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर काफी खुश हैं. मंधाना, पैरी और सोफी डेविने को टीम में शामिल करना स्वप्निल नतीजा रहा. उन्होंने कहा, स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय हालात से काफी परिचित हैं इसलिए पूरी संभावना है (कि वह कप्तान होंगी).

मंधाना अपनी टीम के साथ नीलामी देख रही थीं. उन्होंने कहा, हम पुरूष खिलाड़ियों की भी नीलामी देखते रहे हैं. महिला खिलाड़ियों के लिये इस तरह की नीलामी होना बड़ा पल है. यह पूरी प्रक्रिया काफी कड़ी है. आरसीबी की विरासत काफी बड़ी है और उनका ‘फैन बेस’ भी काफी बड़ा है. उम्मीद करते हैं कि हम एक बड़ी टीम बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Women Premier League: शहडोल की पूजा वस्त्रकार को मुंबई ने 1.90 करोड़ में खरीदा,यूपी ने भी लगाया था दांव

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया. बल्कि हरमनप्रीत भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष चार में भी शामिल नहीं है क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: दो और 2.20 करोड़ रूपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अच्छा सौदा समकालीन महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ रूपये में खरीदना रहा.

ऑस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रूपये में बिकीं जिनकी बोली आरसीबी ने जीती. आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने को 50 लाख रूपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.