ETV Bharat / sports

वार्म-अप मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रनों से हराया

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:49 PM IST

Warm up match  वार्म अप मैच
india

दूसरे वार्म-अप मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रनों से हरा दिया.

पर्थ: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया एकादश ने दूसरे वार्म-अप मैच में भारत को 36 रनों से हरा दिया है. पर्थ के वाका ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाया और भारत को 169 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी.

भारतीय बल्लेबाजी में केवल केएल राहुल ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर पाए. उन्होंने 55 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए डी आर्ची शॉर्ट ने 38 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और निक हॉबसन ने 41 गेंदों पर 64 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन को तीन और हर्षल पटेल को दो विकेट मिले.

यह भी पढ़ें: कुलदीप ने सिराज को बतायी बात, इस गलती से चूक गए अपनी तीसरी एक दिवसीय हैट्रिक

केएल राहुल ने मैच में कप्तानी की. टीम इंडिया ने इस मैच में रोहित शर्मा, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को टॉप 11 में जगह दी. जबकि युजवेंद्र चहल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इससे बाहर रखा.

Last Updated :Oct 13, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.