ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के बाद रोहित ने बताया शमी से आखिरी ओवर करवाने की वजह

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:33 PM IST

Ind vs Aus Warm Up Match  rohit sharma on Mohammed Shami  Rohit Sharma statement  Mohammed Shami performence vs australia  T20 World Cup  टी20 वर्ल्ड कप वार्म अप मैच  मोहम्मद शमी पर रोहित शर्मा  रोहित शर्मा का बयान  मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बनाम ऑस्ट्रेलिया  टी20 वर्ल्ड कप  रोहित ने बताया शमी से आखिरी ओवर करवाने की वजह  reason for getting the last over Shami  Rohit Sharma
T20 WORLD CUP

Ind vs Aus Warm Up Match में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई.

ब्रिस्बेन: ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द गाबा (The Gabba) में सोमवार को भारत के पहले अभ्यास मैच के अंतिम ओवर में मेहमान टीम को बचाव के लिए 11 रन चाहिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद देकर सरप्राइज किया. शमी ने इससे पहले पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. शमी ने उस ओवर में अंतिम तीन विकेट लिए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत ने यह मैच छह रन से मैच जीत लिया. भारत को इससे ज्यादा खुशी इस बात से होगी कि शमी ने आखिरी दो गेंदों पर जोश इंगलिस और केन रिचर्डसन को आउट करने के लिए यॉर्कर का इस्तेमाल किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हमेशा वही योजना थी जो आपने देखा कि उन्होंने क्या किया. ईमानदारी से कहूं, वह लंबे समय के बाद वापस आए हैं. इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे. शुरूआत से ही यह योजना थी. वह काफी बेहतर गेंदबाज हैं. हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितना घातक हो सकते हैं. हम बस उन्हें थोड़ी चुनौती देना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus Warm Up Match : आखिरी ओवर के रोमांच में शमी ने दिलायी भारत को शानदार जीत

पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर भारत ने चुनौतीपूर्ण 186/7 का स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतक भारत के लिए द गाबा में एक अच्छी पिच पर अच्छा स्कोर बनाने के मुख्य कारक थे. लेकिन रोहित को लगा कि आखिरी पांच ओवर में तीन विकेट गंवाना सही नहीं था. मैंने सोचा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की. अंत में, हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सेट बल्लेबाज लंबे समय तक और अंत तक बल्लेबाजी करे, जो कुछ हद तक सूर्या ने किया. कुल मिलाकर यह एक शानदार बल्लेबाजी प्रयास था.

द गाबा में बड़ी बाउंड्री होने के कारण रोहित ने महसूस किया कि भारत के लिए इस तरह के आयामों के साथ बल्लेबाजी करना एक अच्छा अभ्यास है, जिसका सामना वे टी20 विश्व कप में नियमित रूप से करेंगे. रोहित ने यह भी कहा कि भारत भविष्य के मैचों में और सुधार करेगा. बुधवार को उसी स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगा.

आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.