ETV Bharat / sports

Ind vs Aus Match Preview : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 7:43 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे आज 1:30 बजे से होगा. यह मैच राजकोट के खंडेरी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच में चार भारतीय खिलाड़ी वापसी करने वाले है. भारतीय टीम इस को मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

India vs Australia thiird odi match
भारतीय टीम

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. वैसे तो भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है लेकिन, तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के सभी स्टार प्लेयर खेलने वाले है. अब भारतीय टीम का लक्ष्य सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करने का होगा. भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में गुरुवार को तीसरा और आखिरी मैच 1.30 बजे से खेला जाएगा.

ये स्टार प्लेयर करेंगे वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. इन तीनों खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था. जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे. आखिरी मैच के लिए बुमराह भी राजकोट पहुंच गए हैं. इनके साथ ही पहले 2 वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है. गिल के साथ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे से आराम मिला है.

मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी
भारत के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल भी खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के दोनो स्टार खिलाड़ी पहले दो मैच में नहीं खेल पाए थे. इन दोनो खिलाड़ियो के टीम में आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूर मजबूती मिलेगी. साथ ही कंगारु टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बुधवार 27 सितंबर को राजकोट में हल्की बादल छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना केवल 6 प्रतिशत है उम्मीद है. हल्की मध्यम बारिश हो सकती है, मैच में ज्यादा बारिश नहीं होगी और दर्शक पूरे मैच का लुल्फ उठा पाएंगे. तापमान की बात करें तो उच्चतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट
खंडेरी स्टेडियम में पिच को बल्लेबाजी के लिए मददगार माना गया है. इस पिच पर गेंदबाजों को पूरे मैच में ज्यादा मदद नहीं मिलती है. शुरुआत में नई गेंद के साथ थोड़ी मदद जरूर मिलती है पुरानी गेंद होने के साथ स्पिनरों की गेंद टर्न होने लगती है. खंडेरी स्टेडियम की इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 310 से 320 है.

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : 1 मिशेल मार्श, 2 डेविड वार्नर, 3 स्टीव स्मिथ, 4 मार्नस लाबुशेन, 5 एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 मिशेल स्टार्क, 9 पैट कमिंस (कप्तान), 10 एडम ज़म्पा , 11 जोश हेज़लवुड

ये भी पढ़ें : India Vs Australia 3rd ODI: राजकोट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बारिश होने की स्थिति में SCA की ये हैं तैयारियां, जानिए इसके बारे में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.