ETV Bharat / sports

HCA की एपेक्स काउंसिल ने अध्यक्ष अजहरुद्दीन को किया बर्खास्त, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:04 AM IST

एपेक्स काउंसिल ने अध्यक्ष अजहर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. एचसीए एपेक्स काउंसिल ने अजहर को अन्य राज्य क्रिकेट संघों के सामने अपनी गरिमा को कम करने और एचसीए नियमों के खिलाफ निर्णय लेने जैसे कारणों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

The apex council of HCA suspended the president Azharuddin
The apex council of HCA suspended the president Azharuddin

हैदराबाद: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एपेक्स काउंसिल ने अध्यक्ष अजहरुद्दीन को निलंबित कर दिया है. साथ ही कहा है कि अजहर के खिलाफ लंबित मामले जब तक सुलझेंगे नहीं तब तक वो HCA से बर्खास्त ही रहेंगे.

एपेक्स काउंसिल ने कहा, "अजहरुद्दीन के खिलाफ सदस्यों की शिकायतों पर विचार करने के बाद, इस महीने शीर्ष परिषद की बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया था कि आपने (अजहर) नियमों के विपरीत काम किया है. शीर्ष परिषद आपको तब तक निलंबित कर रही है जब तक कि इन शिकायतों पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती और अंतिम फैसला नहीं आ जाता. साथ ही एचसीए में आपकी सदस्यता रद कर रहे हैं."

इससे पहले एपेक्स काउंसिल ने अध्यक्ष अजहर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. एचसीए एपेक्स काउंसिल ने अजहर को अन्य राज्य क्रिकेट संघों के सामने अपनी गरिमा को कम करने और एचसीए नियमों के खिलाफ निर्णय लेने जैसे कारणों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

अजहर को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाली शीर्ष परिषद ने घोषणा की थी कि वो एचसीए में अजहर की सदस्यता रद कर रही है साथ ही वो उनको निलंबित करती है क्योंकि अजहरुद्दीन के खिलाफ मामले लंबित हैं.

अजहर के खिलाफ मुख्य शिकायत ये है कि उन्होंने एचसीए के कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की. उनपर इल्जाम है कि HCA के बैंक अकाउंट जो कि केनरा बैंक (दिलसुखनगर) से संचालित होता है वो वहां जानबूझकर एचसीए के सभी लेनदेन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. वो एपेक्स काउंसिल के वित्तीय दायित्वों के निर्वहन में भी बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे.

एपेक्स काउंसिल ने कहा कि अजहर में अनुशासनहीनता थी जो एचसीए और क्रिकेट के हितों के खिलाफ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.