ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन पर एक नजर, देखें वीडियो

author img

By

Published : May 31, 2023, 12:04 PM IST

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं और अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है...

Arundel Castle Cricket Club WTC Final 2023
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस सेशन

लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ने के लिए टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल 2023 खत्म होते ही फाइनल खेलने के लिए लंदन पहुंच चुके हैं. अधिकांश खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेकर खुद को वहां के मौसम में ढालने की कोशिश कर रहे हैं. इंग्लैंड के द ओवल में 7-11 जून 2023 तक खेले जाने वाले इस दूसरे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए टीम की तैयारियों की जानकारी लोगों को दी है. लंदन पहुंचने के बाद अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में टीम इंडिया ने प्रशिक्षण सत्र शुरू किया, जिसमें गेंदबाजों के साथ साथ बल्लेबाजों ने अपने-अपने हाथ आजमाए.

  • Captain Rohit Sharma in the batting practice session ahead of WTC Final.

    The Hitman is getting ready for Hunt of WTC final. pic.twitter.com/LxjuOagLEU

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने कहा कि गेंदबाजों के साथ साथ बल्लेबाजों की तैयारी का सेशन अच्छा चल रहा है. गेंदबाजों को वर्कलोड के हिसाब से तैयार किया जा रहा है.

वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि टीम के खिलाड़ी आईपीएल जैसे अलग फारमेट से खेल कर आ रहे हैं. इसलिए नए माहौल में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ अच्छे सेशन रहे हैं और खिलाड़ी अच्छी तैयारी भी कर रहे हैं.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकती है. भारत की 15 सदस्यीय टीम में ऑफ स्पिनर अश्विन और शीर्ष क्रम के ऑलराउंडर जडेजा के अलावा बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शामिल हैं. इनमें से केवल 2 स्पिनर ही अंतिम एकादश में खेलेंगे.

इसे भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.