ETV Bharat / sports

आईसीसी ने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से हार के बाद दी सजा, कार्रवाई करते हुए लगाया बड़ा जुर्माना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 12:34 PM IST

भारत को साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हरा दिया. इसके बाद आईसीसी ने रोहित शर्मा की टीम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सजा दी है. इस सजा के तहत टीम पर जुर्माना लगाया गया है. IND vs SA Test

IND vs SA
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को एक ओर सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली तो वहीं, दूसरी ओर उस पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भी लगाया गया है. टीम इंडिया को इस मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया और अब आईसीसी ने भारतीय टीम पर कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है. इसके साथ दो ओवर कम फेंकने के कारण कप्तान रोहित शर्मा की टीम से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2 अंक भी छीन लिए हैं.

भारतीय टीम पर लगा बड़ा जुर्माना
बता दें कि मैच रेफरी के क्रिस ब्रॉड के द्वारा टीम इंडिया को टारगेट से 2 ओवर पीछे रहने के चलते ये सजा दी गई है. इसके चलते टीम पर 10% और टीम के हर खिलाड़ी पर मैच फीस का 5% जुर्माना आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार लगाया गया है. साउथ अफ्रीका के हाथों मिली इस हार के बाद भारत के तीन टेस्ट मैचों में 16 अंकों के साथ 5वें नंबर पर था. लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में स्लो ओवर रेट के चलते टीम के 2 अंक काटे गए हैं, जिसके बाद अब भारत 14 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे नंबर 6 पर आ गया है.

मैच का पूरा हाल
इस मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 101 रनों की शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 245 रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में डीन एल्गर के 185 रन, डेविड बेडिंघम के 56 रन और मार्को जानसन के 84 रनों के चलते पहली पारी में 408 रन बनाए और भारत पर 163 रनों की लीड बना ली. दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 131 पर ढेर हो गई और पारी व 32 रनों से हार गई. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे जयादा 76 रन विराट कोहली ने बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : सेंचुरियन टेस्ट में भारत की करारी हार, अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से दी मात
Last Updated : Dec 29, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.