ETV Bharat / sports

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलेगा भारत

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:54 PM IST

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल जारी किया है. भारतीय टीम अपना पहला प्रैक्टिस मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया से जबकि दूसरा न्यूजीलैंड से खेलेगी.

T20 World Cup warmup matches  India to face Australia  India to face New Zealand  टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच  भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से  भारत का सामना न्यूजीलैंड से
T20 World Cup warmup matches

दुबई: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होगी. भारत अपने अभ्यास मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर को भिड़ेगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने दोनों मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीम के अभ्यास मैचों का कार्यक्रम जारी किया.

ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहले दौर में हिस्सा ले रही टीम के अभ्यास मुकाबलों की मेजबानी 10 से 13 अक्टूबर तक करेगा जबकि ब्रिस्बेन के गाबा और एलेन बॉर्डर फील्ड में सुपर 12 चरण में खेलने वाली टीम के अभ्यास मैच 17 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. पहले अभ्यास मैच में 2012 और 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी.

पहले दौर में खेलने वाली प्रत्येक टीम को दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे. साल 2009 की चैंपियन पाकिस्तान और 2010 की चैंपियन इंग्लैंड टीम गाबा में 18 अक्टूबर को आमने सामने होंगे. टी20 विश्व कप 2014 का चैंपियन श्रीलंका अपने दो अभ्यास मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 10 और 13 अक्टूबर को खेलेगा.

यह भी पढें: हसनैन से बल्ला उधार लेकर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में जड़े छक्के

आईसीसी ने कहा है कि दर्शकों को अभ्यास मुकाबलों के लिए स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की शुरुआत गीलोंग के कार्डीनिया पार्क स्टेडियम में श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाड़ी मेलबर्न में अपना पहला मैच खेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.